24 मार्च- फोटो- 11- गाड़ियों की जांच करते पुलिस पदाधिकारी राजपुर. प्रखंड के सभी गांव में रविवार की देर रात को होलिका दहन कार्यक्रम एवं रमजान पर्व के अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने तथा मद्य निषेध क्रियान्वयन हेतु डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सूचनाओं को हर पल एकत्र करें जिससे विधि व्यवस्था नियंत्रित रहे.क्षेत्र में किसी प्रकार का संप्रदायिक तनाव उत्पन्न ना हो अभी से ही सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विश्वसनीय लोगों से गुप्त सूचनाएँ एकत्रित करेंगे एवं स्वयं भी भ्रमणशील होकर स्थिति का पूर्ण जायजा लेंगे. सभी थानों में तैनात फायर ब्रिगेड टीम भी अलर्ट रहेगी. बिजली विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगा. किसी भी जगह पर लटकते हुए तार की जांच कराकर इसे ठीक करेंगे. अस्पताल परिसर में डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ हर पल मौजूद रहेंगे. सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता जरूरी है. एंबुलेंस चालक भी अलर्ट मोड में रहेंगे. वहीं राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के बसही पुल, दैतरा बाबा पुल, सरेंजा एवं अन्य जगहों पर चौसा कोचस मुख्य पथ से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल की गई.बगैर कागजात चलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
BREAKING NEWS
फाइल- 15- होली एवं रमजान पर्व को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट डीएम एसपी ने जारी किया आदेश
होली एवं रमजान पर्व को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement