दरभंगा एम्स को लेकर सक्रिय हुआ जिला प्रशासन, 30 नवंबर तक पूरा होगा मिट्टी भराई का काम

दरभंगा एम्स के निदेशक भी अब एम्स निर्माण को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. गुरुवार को डीएम राजीव रौशन व एम्स के कार्यपालक निदेशक माधवानंद कर की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय में एक बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से एम्स निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 12:42 PM

दरभंगा. दरभंगा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अर्थात एम्स के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. काफी दिनों से सुस्त पड़ी दरभंगा एम्स की फाइल एक बार फिर टेबुल पर आयी और उसकी समीक्षा की गयी है. दरभंगा एम्स के निदेशक भी अब एम्स निर्माण को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. गुरुवार को डीएम राजीव रौशन व एम्स के कार्यपालक निदेशक माधवानंद कर की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय में एक बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से एम्स निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली.

30 नवंबर तक हो जाये मिट्टी भराई का काम

बैठक में पाया गया कि बीएमएसआइसीएल द्वारा कराए जाने वाले कार्य की प्रगति धीमी है. डीएम ने इस पर नाराजगी जतायी. उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाएं. मिट्टी भरने एवं खाली भवनों को ध्वस्त करने का कार्य हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के पुराने खाली क्वार्टर को भी तत्काल ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया.

नये हॉस्टल का जल्द हो निर्माण 

इसके साथ ही दरभंगा के जिलाधिकारी ने बीएमएसआइसीएल को शीघ्र नया हॉस्टल बनाने का निर्देश दिया, ताकि पुराने हॉस्टल को खाली कराकर एम्स को दिया जा सके. डीएम ने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर जो सक्रियता और तत्परता दिखनी चाहिए वो दिखाई नहीं दे रही है. न भवन का निर्माण समय पर पूरा हो रहा है ना मिट्टी की भराई अब तक हो पायी है. हर हाल एम्स निर्माण के लिए हो रहे विभिन्न कार्यों की गति बढ़ायी जाये.

ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ कृपा नाथ मिश्र अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय, महाप्रबंधक बीएसएनल, डाक अधीक्षक डीएमसीएच शाखा, उप महाप्रबंधक बीएमएसआइसीएल, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता शहरी विद्युत आपूर्ति, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक डीएमसीएच एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version