पारा मेडिकल: अब नौ से 14 नवंबर के बीच होगा एडमिशन, आवंटन रिजल्ट चार को, सेकेंड राउंड की तिथि रद्द

Education News: बीसीइसीइबी ने डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन तिथि जारी कर दी है. इसके साथ बोर्ड ने कोटिवार मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 10:51 AM

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पारा मेडिकल में एडमिशन के लिए आयोजित सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग रद्द कर दी है. 19 से 22 अक्तूबर तक चलने वाली एडमिशन प्रक्रिया को रद्द कर नयी तिथि जारी कर दी है. अब सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन नौ से 14 नवंबर के बीच होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट चार नवंबर को जारी कर दिया जायेगा. आवंटन लेटर चार से 14 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. डीसीइसीइ 2022 के आधार पर सरकारी व निजी पारा मेडिकल (इंटर) व पारा मेडिकल (मैट्रिक स्तरीय) कोर्स में एडमिशन होगा. ड्रेसर के 690, एएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में 4255 व प्राइवेट में एएनएम के 2917 सीटें हैं. जीएनएम के लिए सरकारी कॉलेजों में 1538 व निजी कॉलेजों में जीएनएम की 1906 सीटें हैं. वहीं, पारा मेडिकल के अलगअलग कोर्स में सरकारी में 2795 सीटें हैं.

लेटरल एंट्री के तहत 21 से रजिस्ट्रेशन

बीसीइसीइबी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड की तिथि जारी कर दी है. राज्य के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक कोर्स के द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए मॉपअप राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन 21 से 31 अक्तूबर तक करवा सकते हैं. काउंसेलिंग प्रोग्राम चार नवंबर को जारी होगा.

डिप्लोमा में लेटरल एंट्री : चार से एडमिशन

बीसीइसीइबी ने डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन तिथि जारी कर दी है. इसके साथ बोर्ड ने कोटिवार मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. 25 जुलाई को आयोजित डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) में सफल स्टूडेंट्स चार नवंबर से एडमिशन करवा सकते हैं. एडमिशन के लिए ऑफलाइन काउंसेलिंग चार से 14 नवंबर तक बीसीइसीइबी के कार्यालय में होगी.

काउंसेलिंग तिथि वेबसाइट पर जारी

मेरिट के अनुसार काउंसेलिंग तिथि व समय बीसीइसीइबी के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पार्षद ने कहा है कि यदि निर्धारित काउंसेलिंग के आधार पर सीट आवंटन प्रक्रिया पूरा नहीं हो सकेगी, तो उसे अगलेदिन पूरा करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को रुकना होगा. यदिनिर्धारित तिथियों से पहले ही उपलब्ध सीटें भर जाती हैं, तो सीटों के भर जाने के बाद निर्धारित काउंसेलिंग स्थगित कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version