बीएड कॉलेजों में एडमिशन : अब 11 नहीं, 13 अगस्त को होगा सीइटी-बीएड 2021

राज्य भर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) 2021 को रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2021 1:27 PM

पटना. राज्य भर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड) 2021 को रद्द कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 13 अगस्त (शुक्रवार) को 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थी चार अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में एक लाख 36 हजार 771 छात्र शामिल होंगे. शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कुल 225 अभ्यर्थी हैं. अभ्यर्थियों में पुरुष 75,524, महिला 61,238 और नौ ट्रांसजेंडर हैं. विश्वविद्यालय में 278 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

परीक्षा 11 शहरों में होगी. यह जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल अधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने दी. इस बार करीब 35 हजार सीटों के लिए परीक्षा होगी.

नोडल पदाधिकारी ने कहा कि 11 अगस्त को राष्ट्र स्तरीय नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथि पुनर्निधारित थी तथा उनके परीक्षा केंद्र सीइटी-बीएड 2021 के परीक्षा केंद्रों से मेल खा रहे हैं. इसके कारण 11 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि बढ़ा कर 13 अगस्त की गयी.

इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. 11 अगस्त को राष्ट्र स्तरीय नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथि पुनर्निधारित थी तथा उनके परीक्षा केंद्र सीइटी-बीएड 2021 के परीक्षा केंद्रों से मेल खा रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version