बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के आधार पर एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी है. इसके साथ-साथ समिति ने शैक्षणिक सत्र 2023-25 का फीस भी तय कर दिया है. अधिकतम 60 हजार रुपये प्रति वर्ष व दो वर्ष में कुल 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं लेना है. राज्य के 306 संस्थानों में डीएलएड के 30,750 सीटों पर एडमिशन होना है. प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक समिति के वेबसाइट deled.bihar.com पर भर सकते हैं.
11 नवंबर को फर्स्ट मेरिट लिस्ट होगा जारी
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को अपना लॉगिन आईडी के रूप में रौल नंबर एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि अंकित करना होगा. लॉगिन करने के बाद छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद समिति द्वारा फर्स्ट मेरिट लिस्ट 11 नवंबर को जारी की जायेगी. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर 13 से 18 तक स्टूडेंट्स आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेंगे. स्टूडेंट्स 13 से 18 नवंबर तक स्लाइड-अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों को नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क
इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी एवं सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 500 रुपये व एससी, एसटी एवं दिव्यांग को 350 रुपये देने होंगे. जिन स्टूडेंट्स का नामांकन प्रशिक्षण संस्थान में होगा उन सभी विद्यार्थियों की कुल संख्या के अनुसार 200 रुपये प्रति विद्यार्थी के दर से कुल राशि दी जायेगी. कोई भी प्रशिक्षण संस्थान किसी भी विद्यार्थी से कोई आवेदन शुल्क नहीं लेगा. नामांकन के दौरान केवल नामांकन शुल्क एवं अन्य शुल्क लेना होगा.
अधिकतम फीस 60 हजार रुपये वार्षिक तय
शैक्षणिक सत्र 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60 हजार रुपये वार्षिक शुल्क तथा कुल दो वर्ष के लिए प्रति छात्र अधिकतम एक लाख बीस हजार (1.20 लाख) रुपये मात्र शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है. यह भी निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त निर्धारित शुल्क अधिकतम है. शुल्क निर्धारण आवश्यक संख्या के आधार पर हुआ है.
अत: वेतानादि पर कम व्यय होने पर नामांकन शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि उसी अनुपात में कम हो जायेगी, जिस अनुपात में व्यय कम होगा. इस शुल्क संरचना को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध उक्त कोटि के संस्थानों द्वारा लागू किया जाना बाध्यकारी है. वहीं जिन स्टूडेंट्स का प्रथम चरण में जो प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लेंगे वहां अनिवार्य रूप से तीन हजार रुपये मात्र सुरक्षा राशि जमा कर एडमिशन ले सकते हैं.
Also Read: BPSC Result : बीजेपी नेता की बहू बनी बीडीओ, किसान का बेटा और शिक्षक की बेटी भी बनी एसडीएम…
सेकेंड लिस्ट से पहले भर सकते हैं स्टूडेंट्स नया विकल्प
समिति ने कहा है कि फर्स्ट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर 21 नवंबर तक रिक्त सीटों की जानकारी देंगे. फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को नया विकल्प भरने और पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने का मौका दिया जायेगा.
स्टूडेंट्स 21 से 22 नवंबर तक नया विकल्प भर सकते हैं. 26 नवंबर को सेकेंड एडमिशन लिस्ट जारी की जायेगी. सेकेंड लिस्ट के आधार पर 27 से 28 नवंबर तक एडमिशन होगा. इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती है तो थर्ड एडमिशन लिस्ट 29 नवंबर को जारी की जायेगी. थर्ड लिस्ट एक दिसंबर को जारी किया जायेगा. थर्ड लिस्ट के आधार पर एडमिशन दो से चार दिसंबर तक होगा.
Also Read: BPSC 67th Result: बक्सर में भाई- बहन ने एक साथ पाई परीक्षा में सफलता, यूट्यूब के सहारे मिली कामयाबी
16 अक्टूबर को जारी हुआ था रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 5 से 15 जून 2023 तक आयोजित की गई डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे 16 अक्टूबर को घोषित किए थे. इस प्रवेश परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,17,037 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. जो छात्र सफल हुए है उनका एडमिशन राज्य भर के 306 कॉलेजों के 30,750 सीटों पर ली जायेगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.