Loading election data...

BCECEB: लैटरल इंट्री के तहत इंजीनियरिंग, बी फॉर्मा में एडमिशन के लिए तिथि जारी, इस लिंक से करें आवेदन

बीसीइसीइ (लेटरल इंट्री) 2023 के तहत इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल और स्नातक फार्मेसी में एडमिशन के लिए आवेदन 24 अप्रैल से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन bceceboard.bihar.gov.in पर 17 मई तक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 12:56 AM

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल इंट्री) 2023 के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. बीसीइसीइ (लेटरल इंट्री) 2023 के तहत इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल और स्नातक फार्मेसी में एडमिशन के लिए आवेदन 24 अप्रैल से कर सकते हैं. त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल और द्विवर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफल स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, स्नातक पारा मेडिकल और स्नातक फार्मेसी डिग्री पाठ्यक्रम के सेकेंड इयर में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स 24 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं.

17 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन आवेदन bceceboard.bihar.gov.in पर 17 मई तक कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 18 मई तक करने का मौका दिया जायेगा. आवेदन फॉर्म में सुधार 19 से 20 मई तक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड व परीक्षा तिथि बीसीइसीइबी बाद में जारी करेगा. आवेदन शुल्क सभी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 2200 रुपये है. बीसीइसीइबी ने कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ग्रुप में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. लेकिन पारा मेडिकल डिग्री और फार्मेसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेटरल इंट्री के लिए परीक्षा वर्ष 2023 के 31 दिसंबर को आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

इंजीनियरिंग के सेकेंड इयर में एडमिशन के लिए 1087 सीटें

इस परीक्षा के तहत 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 1087 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके साथ ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के अंतर्गत संस्थान के इंजीनियरिंग ग्रुप में नौ सीटों पर भी एडमिशन होगा. वहीं, प्राइवेट दो इंजीनियरिंग कॉलेजों में 54 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक पारा मेडिकल में बीएमएलटी, बीओटीटी, बीआरआइटी, बीओ में 40 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, स्नातक फॉर्मेसी में 20 सीटों पर एडमिशन होगा. दो सरकारी फॉर्मेसी कॉलेजों में 10-10 सीटें हैं.

Also Read: बिहार के हर जिले में होगा अब एक साइबर पुलिस थाना, 660 पदों पर होगी नियुक्ति
15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय

इंजीनियरिंग ग्रुप में गणित, इंजीनियरिंग मेकैनिक्स और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा. परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की दो से 4:15 बजे तक होगी. वहीं, पारा मेडिकल पाठ्यक्रम में ग्रुप एक से एनाटोमी व फिजियोलॉजी. ग्रुप दो से पैथोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी एवं बायोकेमिस्ट्री और ग्रुुप तीन से अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक ग्रुप से चार-चार अंकों के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. वहीं, फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए तीन खंड होंगे. खंड एक से फार्मास्युटिकल (1) व अन्य विषय, खंड दो से फार्मास्युटिकल (2) व अन्य विषय और तीसरे खंड से अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड से चार-चार अंकों के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version