12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advanced: आइआइटी के अलावा पांच रिसर्च संस्थानों में भी एडमिशन, महिलाओं के लिए 20 फीसदी सीटें आरक्षित

जेइइ एडवांस्ड के स्कोर पर आइआइटी के 16598 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद एनआइटी के 23994, ट्रिपल आइटी के 7126 व जीएफटीआइएस के 6754 सीटों पर एडमिशन जेइइ मेन के स्कोर पर होगा. साथ ही जेइइ एडवांस्ड रैंक के आधार पर पांच रिसर्च संस्थानों में भी एडमिशन होगा

रिसर्च के क्षेत्र में देश के नंबर वन संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (आइआइएससी) में स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड के स्कोर पर एडमिशन ले सकते हैं. इस संस्थान में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स सीधे संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही जेइइ एडवांस्ड रैंक के आधार पर चार अन्य रिसर्च संस्थानों में भी एडमिशन होगा.

इन रिसर्च संस्थानों में मिलेगा एडमिशन 

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (आइआइएससी) के आलावे भारतीय विज्ञान शिक्षा तथा अनुसंधान संस्थान (आइआइएसइआरएस), जो बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम तथा तिरुपति में स्थित है. इसके बाद भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएसटी) तिरुवनंतपुरम, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआइपीटी) रायबरेली, भारतीय पेट्रोलियम तथा उर्जा संस्थान (आइआइपीइ) विशाखापट्टनम में जेइइ एडवांस्ड के स्कोर पर एडमिशन होगा.

जुलाई से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र 

एडवांस्ड आयोजित कराने वाली संस्थान आइआइटी गुवाहाटी ने कहा है कि अभ्यर्थी अतिरिक्त जानकारी के लिए इन संस्थानों में सीधे संपर्क कर सकते हैं. गुवाहाटी ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रस्तावित पाठ्यक्रमों की घोषणा ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) करेगा. जोसा 2023 के लिए सीटों का आवंटन करेगा. शैक्षणिक सत्र जुलाई में शुरू हो जायेगी.

महिला अभ्यर्थियों के लिए 20% सीटें आरक्षित

आइआइटी में जेंडर गैप को कम करने के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिक सीटों का सृजन किया गया है. आइआइटी के प्रत्येक संस्थान में कम-से-कम 20 प्रतिशत लड़कियों का एडमिशन होगा. इसमें दो कैटोगरी के तहत महिलाएं आयेगी. पहला केवल उन्हीं महिला अभ्यर्थियों को प्रस्तावित की जायेंगी जिन्हें जेइइ एडवांस्ड 2023 में योग्य घोषित किया गया हो एवं दूसरा जेइइ एडवांस्ड 2023 के प्रदर्शन के आधार पर उत्तीर्ण हों.

20 जून को जारी होगा एडमिशन शेड्यूल

जेइइ एडवांस्ड के स्कोर पर आइआइटी के 16598 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद एनआइटी के 23994, ट्रिपल आइटी के 7126 व जीएफटीआइएस के 6754 सीटों पर एडमिशन जेइइ मेन के स्कोर पर होगा. जेइइ एडवांस्ड रिजल्ट के बाद जोसा जल्द ही एडमिशन शेड्यूल जारी करेगा. 20 जून को जोसा एडमिशन का विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा. इसमें फ्रेश सीट मैट्रिक्स भी जारी किया जायेगा. सीट मैट्रिक्स में कुछ सीटें बढ़ने की भी संभावना है.

Also Read: जेइइ मेन रिजल्ट: कम स्कोर रहने पर भी इन छात्रों को मिलेगा बीटेक में एडमिशन, ट्यूशन फीस भी होगी माफ, जानें कैसे
चार जून 2023 को होगा जेइइ एडवांस्ड

आइआइटी गुवाहाटी की ओर से जेइइ एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. जेइइ मेन में टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस पेपर 1 और पेपर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जायेगी. छात्रों के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही अनिवार्य होंगे. इस वर्ष जेइइ एडवांस चार जून को आयोजित की जायेगी. पेपर 1 सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं, पेपर 2 दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी. एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिया जायेगा. जेइइ एडवांस्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया जायेगा. 20 जून को जोसा एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि जारी कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें