नीट स्कोर पर ही होगा नर्सिंग और लाइफ साइंस कोर्स में एडमिशन, मिली अनुमति
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के स्कोर के आधार पर अब नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन होगा. केंद्र व राज्य सरकार नीट के स्कोर का इस्तेमाल बीएससी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कर सकता है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज द्वारा यह सिफारिश की गयी है.
अनुराग प्रधान, पटना. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के स्कोर के आधार पर अब नर्सिंग कोर्स में भी एडमिशन होगा. केंद्र व राज्य सरकार नीट के स्कोर का इस्तेमाल बीएससी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कर सकता है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) द्वारा यह सिफारिश की गयी है.
इस वर्ष से भारतीय नर्सिंग परिषद, नर्सिंग महाविद्यालय व विद्यालयों और जेआइपीएमइआर के प्रासंगिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट स्कोर का उपयोग किया जायेगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या नीट अब एमबीबीएस की तरह बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत में एकमात्र प्रवेश परीक्षा होगी या नहीं. क्योंकि एम्स हर साल नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.
इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी नोटिस जारी कर दिया है. एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ‘नीट (यूजी) 2021 का रिजल्ट का उपयोग केंद्र व राज्यों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड व अन्य मानदंडों के अनुसार किया जा सकता है. रिजल्ट के आंकड़ों का इस्तेमाल ये संस्थान अपने पात्रता मानदंड व अन्य मानदंडों को ध्यान में रखकर बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए कर सकते हैं.
एनटीए ने कहा है कि इसके अलावा नीटी यूजी 2021 के स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले संस्थानों की लिस्ट में शामिल होने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों के अनुरोध भी मिले थे. इस को देखते हुए नीट यूजी में आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी गयी है.
नीट के स्कोर पर एडमिशन की अनुमति
अब तक नीट में प्राप्त स्कोर का उपयोग ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटे के तहत मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है. मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) इन अंकों का इस्तेमाल एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए करती है. आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट स्कोर के माध्यम से काउंसेलिंग का आयोजन करती है.
वहीं राज्य इन अंकों का इस्तेमाल राज्य कोटे के तहत सीटों पर प्रवेश के लिए करती है. लेकिन इस वर्ष से भारतीय नर्सिंग परिषद, नर्सिंग महाविद्यालय व विद्यालयों और जेआइपीएमइआर के प्रासंगिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट स्कोर का उपयोग किया जायेगा. इस संबंध में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि नीट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है.
लेकिन इस बार बीसीइसीइबी बीएससी नर्सिंग व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा. मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों को छोड़ कर अन्य कोर्सों के लिए बीसीइसीइबी अपना एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा.
Posted by Ashish Jha