Admission: पटना विवि में पीजी में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, तो JEE Advanced एएटी का रिजल्ट जारी

Patna University के पीजी में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी हो गया है.आज से एडमिशन होगा. वहीं, JEE Advanced एएटी का रिजल्ट भी जारी हो गया है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 9:22 AM

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने पीजी के सभी नियमित विषयों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स पीयू की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. मेरिट में शामिल स्टूडेंट्स अपना एप्लीकेशन आइडी और पासवर्ड डालकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. काउंसेलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद पेमेंट स्लिप के साथ एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, अलॉटमेंट लेटर और सभी संबंधित प्रमाणपत्रों (मूल एवं फोटोकॉपी) के साथ स्टूडेंट्स को 19 से 21 सितंबर तक संबंधित विभाग में जाकर एडमिशन ले लेना होगा.

Admission का समय देखें

एडमिशन का समय सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक दिया गया है. 21 सितंबर शाम 4:30 बजे तक यदि कोई चयनित आवेदक अपना एडमिशन नहीं कराते हैं, तो एडमिशन के लिए उनका दावा स्वतः समाप्त समझा जायेगा

JEE Advanced आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का रिजल्ट जारी 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का रिजल्ट कर दिया गया है. रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. एएटी 14 सितंबर को आयोजित किया गया था. इसमें सफल स्टूडेंट्स आइआइटी रुड़की, आइआइटी खड़गपुर और आइआइटी बीएचयू की आर्किटेक्चर ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं. इन तीनों आइआइटी के लिए जोसा काउंसेलिंग में आर्किटेक्चर ब्रांच के लिए अपनी कॉलेज च्वॉइस की प्राथमिकता भर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version