12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा

जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. नामांकन के लिए 11 जुलाई से secondary.biharboardonline.com पर जाकर अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (अंग्रेजी माध्यम) की छठे कक्षा में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 11 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा. फॉर्म http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर कर भर सकते हैं.

छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को (एक बजे से 3:30 बजे तक) को संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर (10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली 1:30 बजे से चार बजे तक) को संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना के परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर होगा यूजर आइडी

फॉर्म भरने के लिए आवेदक की उम्र एक अप्रैल, 2024 को न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांच में अध्ययनरत हो. अनारक्षित और इडब्ल्यूएस, इबीसी व बीसी के लिए दो सौ रुपये और एससी-एसटी के लिए 50 रुपये परीक्षा शुल्क देय होगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर पासवर्ड जायेगा. मोबाइल नंबर यूजर आइडी होगा.

दो चरणों में होगी प्रवेश परीक्षा

मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य परीक्षा के लिए चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थिति होना पड़ेगा. इसमें सफल होने के बाद ही प्रवेश की स्वीकृति मिलेगी. परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न पांचवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी अभ्यर्थियों या उनके अभिभावक निकाल कर उस पर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से अग्रसारित कराकर सुरक्षित रख लेंगे. एडमिशन के लिए चयनित होने पर अग्रसारित आवेदन पत्र को संबंधित जिले के डीइओ से अग्रसारित करा कर एडमिशन के समय सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को अनिवार्य रूप से देना होगा.

Also Read: PPU में ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में इस दिन तक करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो रद्द हो सकता है नामांकन
प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी 

प्रारंभिक परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी. यह 150 अंकों की परीक्षा होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. वहीं, मुख्य प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक गणित से दीर्घ उत्तरीय पूछे जायेंगे. 50 अंकों के बौद्धिक क्षमता के प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे. परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की होगी. द्वितीय पाली के 150 अंकों के प्रश्नपत्र में हिंदी, अंग्रेजी व विज्ञान से 40-40 अंक और सामाजिक विज्ञान से 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका भी समय ढाई घंटे का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें