20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ीं सीटें, अब 13675 सीटों पर होगा एडमिशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. अब राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र में 10865 सीट की जगह 13675 सीटों पर एडमिशन होगा.

बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2810 सीटें बढ़ गयी हैं. अब राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र में 13675 सीटों पर एडमिशन होगा. पिछले साल एडमिशन के लिए 10865 सीट निर्धारित थी. इस बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360 सीटें निर्धारित कर दी गयी है. एमआइटी मुजफ्फरपुर में मात्र पांच सीट कम है. मुजफ्फरपुर में 355 सीटें हैं. बाकि सभी 37 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360-360 सीटों पर एडमिशन होगा. कई कॉलेजों में नये ब्रांच खोले गये हैं. सभी कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस संबंधित कोर्स की पढ़ाई नये सत्र 2023-24 से शुरू कर दी जायेगी.

बीसीइसीइबी ने जारी किया एडमिशन सीट मेट्रिक्स

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बीसीइसीइबी के वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर सीट मैट्रिक्स देख सकते हैं. इसके साथ डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी में 90 व एसजीआइडीटी पटना में 38 सीटों पर एडमिशन होगा.

जेइइ मेन के स्कोर पर बिहार के 38 कॉलेजों में होगा एडमिशन

जेइइ मेन के स्कोर पर राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. 24 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम च्वाइस फिलिंग स्वीकार किया जायेगा. पहले चरण के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया जायेगा. इस बार स्टूडेंट्स फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, थ्री डी एनीमेशन एंड ग्राफिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के साथ अन्य नये कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जारी सीट मैट्रिक्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

तीन सालों से आइआइटी में प्रभावित थी पढ़ाई

सभी आइआइटी की पढ़ाई तीन साल बाद पटरी पर आयी है. कोविड-19 के बाद इस वर्ष आइआइटीज में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई जुलाई-अगस्त से शुरू होने जा रही है. इससे पूर्व 2019 तक आइआइटी का पहला सेमेस्टर जुलाई या अगस्त के मध्य तक शुरू हो जाता था, लेकिन कोविड के चलते गत तीन वर्षों में पढ़ाई शुरू होने का शेड्युल प्रभावित हो रहा था. पहले सेमेस्टर की पढ़ाई कभी अक्तूबर तो कभी दिसंबर में शुरू होती थी. कम समय मिलने से विद्यार्थियों को पहले सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में परेशानी होती थी.

आइआइटी पटना में 10 अगस्त से शुरू होगी पढ़ाई

जानकारी के अनुसार जोसा द्वारा रिपोर्टिंग डेट जारी करने के साथ-साथ आइआइटीज ने प्रथम सेमेस्टर शुरू होने का शेड्युल बुधवार को जारी कर दिया है. इसमें सबसे पहले आइआइटी दिल्ली व मद्रास में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 31 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद दो अगस्त से आइआइटी रूडकी, रूपट, तीन अगस्त से जोधपुर, चार अगस्त को हैदराबाद, सात अगस्त को बॉम्बे, खड़गपुर, भिलाई, जम्मू, आठ अगस्त को वाराणसी, धनबाद, धारवाड़, नौ को इंदौर, तिरूपति, 10 को पटना, कानपुर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, 14 अगस्त को आइआइटी मंडी, पलक्कड़ व गोवा तथा सबसे अंत में 28 अगस्त को आइआइटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी.

फिजिकल रिपोर्टिंग नहीं करने पर विद्यार्थियों को आवंटित आइआइटी हो जायेगा कैंसल

आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसेलिंग के छठे राउंड के सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को आवंटित आइआइटी में फाइनल प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. जोसा द्वारा सभी आइआइटी की फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां जारी कर दी गयी है. इसमें पटना आइआइटी में चार अगस्त को फिजिकल रिपोर्टिंग होगी. आइआइटी बॉम्बे में 31 जुलाई से चार अगस्त के मध्य, आइआइटी दिल्ली में 28 जुलाई, कानपुर, पलक्कड में आठ अगस्त, मद्रास में 29 से 31 जुलाई, खड़गपुर में एक से तीन अगस्त, गुवाहाटी, गांधीनगर, जोधपुर में 31 जुलाई, रूड़की व इंदौर में एक अगस्त, हैदराबाद, भिलाई में दो अगस्त, बीएचयू में सात अगस्त, रूपड़ 30 जुलाई, धनबाद, मंडी, तिरूपति में पांच अगस्त, भुवनेश्वर में पांच से छह अगस्त, धारवाड़ तीन से चार अगस्त, गोवा में 11 अगस्त, जम्मू में 31 जुलाई से एक अगस्त के बीच स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. दिये गये समय में फिजिकल रिपोर्टिंग नहीं करने पर विद्यार्थियों को आवंटित आइआइटी कैंसिल कर दी जायेगी.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति: 1500 से ज्यादा केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा, जानें कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

पांचवें राउंड का आवंटन 21 जुलाई को

देश के आइआइटी एनआइटी सहित 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जारी जोसा काउंसेलिंग के पांचवें राउंड का सीट आवंटन 21 जुलाई को होगा. विद्यार्थी पांचवें राउंड की सीट आवंटन के बाद 24 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें