बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार दो राउंड में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस वर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए मॉपअप राउंड की काउंसलिंग नहीं होगी. इस कारण जेइइ मेन में शामिल अभ्यर्थी राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की वेबसाइट पर जाकर सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर जेइइ मेन 2023 में शामिल अभ्यर्थी राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन से वंचित रह जायेंगे. इस वर्ष पुन: मौका नहीं मिलेगा.
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा है कि राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स के विभिन्न ब्रांच में कुल 14359 सीट उपलब्ध है. जिसमें से एक तिहाई सीट महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. इन सीटों पर एडमिशन के लिए बीसीइसीइबी की ओर से दो चरणों की ऑनलाइन काउंसेलिंग के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ट्यूशन फीस लगभग शून्य है एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा भी उपलब्ध है.
अभ्यर्थी नामांकन के लिए सात जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फीस आठ जुलाई तक जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार नौ से 10 जुलाई तक कर सकते हैं. सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 10,865 सीटों पर एडमिशन होना है. इसके अलावा गया व वैशाली के दो प्राइवेट कॉलेजों में 540 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 30 सीटों पर एडमिशन होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी केटेगरी के स्टूडेंट्स को 1200 रुपये व एससी, एसटी, डीक्यू केटेगरी के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपये देने होंगे.
Also Read: BSMEB: नए सिलेबस के आधार पर फौकानिया और मौलवी की परीक्षा 10 जुलाई से, एडमिट कार्ड जारी