पटना. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी के पास बुधवार को एएनएम अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. सासाराम के कॉलेज की एक कार के शीशे पर पथराव कर दिया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. मौके से कॉलेज के दो स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एएनएम अभ्यर्थियों का आरोप है कि शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान ने एडमिशन का पूरा पैसा ले लिया, लेकिन अब तक परीक्षा आयोजित नहीं की गयी.
एएनएम अभ्यर्थियों ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें कॉलेज की ओर से कहा गया कि पटना में परीक्षा है और वहीं एडमिट कार्ड मिलेगा. बकाया पैसा जमा कर दें. एएनएम अभ्यर्थियों ने बकाया पैसा जमा कर दिया और बुधवार को परीक्षा देने पटना पहुंच गयीं. जब अभ्यर्थी पीरमुहानी स्थित कॉलेज के कार्यालय के पास पहुंचीं, तो देखा कि एक कार में बैठकर दो शख्स एडमिट कार्ड दे रहे हैं.
एएनएम अभ्यर्थियों ने जब एडमिट कार्ड मांगा, तो 70 के करीब अभ्यर्थियों को यह कह कर भगा दिया कि आपलोगों का एडमिट कार्ड नहीं आया है. आपलोगों की परीक्षा नहीं होगी. वहीं कई अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिया जा रहा था. यह देख महिला अभ्यर्थी भड़क गयीं और हंगामा शुरू कर दिया. कुछ अभ्यर्थियों ने आक्रोशित में कार पर पथराव शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने कार सवार दो युवकों को मौके से बचाकर हिरासत में ले लिया.
एएनएम अभ्यर्थी काजल कुमारी ने बताया कि सुबह छह बजे से यहां कार्यालय के पास पहुंचे हुए थे. कार्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला बंद है. बाद में पता चला कि कार में बैठकर दो शख्स सुबह चार बजे से ही एडमिट कार्ड बांट रहे हैं. एडमिट कार्ड मांगने पर भगा दिया गया और कहा कि आपलोगों की परीक्षा बाद में होगी. अभ्यर्थियों ने कहा कि एक ही परीक्षा दो बार क्यों ली जायेगी.
अभ्यार्थी निशा कुमारी ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले फोन आया कि पूरे पैसे जमा कर दीजिए और एडमिट कार्ड सेंटर से आकर ले लीजिए. जब सब आज सेंटर पर आये तब ग्रुप में मैसेज आता है कि अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. इसीलिए एग्जाम नहीं होगा. अब यह एग्जाम अगले साल 2024 में लिया जायेगा. 100 में से 20 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आया है और बाकी का अगले साल परीक्षा लेने की बात की जा रही है. ऐसे में उन्हें अपना एक साल बर्बाद होने का डर है. सभी अभ्यर्थियों की मांग है कि यदि यह परीक्षा आयोजित होगी, तो सारे अभ्यर्थियों के लिए होगी. इसके साथ ही उन्होंने इस संस्थान का रजिस्ट्रेशन भी रद्द करने की मांग की है.