अपनाया शाॅर्टकट, ट्रेन से कट कर गयी जान, पत्नी पुल से कूदी, बच्चा भी जख्मी

मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 के धनरूआ थाना स्थित नीमा व नदवां के पास लगे जाम से बचने के लिए बाइक से पत्नी और बच्चे के साथ जहानाबाद जा रहे कार्यपालक सहायक को जल्दबाजी में अपनी जान गंवानी पड़ी तो पत्नी की हालत भी गंभीर बतायी जी रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2020 4:01 AM

मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 के धनरूआ थाना स्थित नीमा व नदवां के पास लगे जाम से बचने के लिए बाइक से पत्नी और बच्चे के साथ जहानाबाद जा रहे कार्यपालक सहायक को जल्दबाजी में अपनी जान गंवानी पड़ी तो पत्नी की हालत भी गंभीर बतायी जी रही है. जबकि उनके बेटे को मामूली चोट आयी है. घटना सोमवार सुबह पटना-गया रेल ट्रैक पर हुई. मृतक की पहचान जहानाबाद आदर्श काॅलोनी निवासी सुधीर राम भारती के रूप में हुई. जो जहानाबाद समाहरणालय में कल्याण विभाग में कार्यपालक सहायक थे.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी तारेगना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और जख्मी महिला व उसके पुत्र को पटना ले गये. जानकारी के अनुसार प्रेम चंद्र भारती के इकलौते पुत्र सुधीर राम भारती बीते शनिवार को कार्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से पटना अपनी ससुराल चले गये थे, जहां उनका पुत्र व पत्नी थी. बताया जाता है कि सुधीर की पत्नी ममता कुमारी (29वर्ष) की अरवल में नौकरी लगी थी. इसी सिलसिले में उन्हें सोमवार को अरवल लेकर जाना था. लिहाजा सोमवार सुबह सुधीर पत्नी व पुत्र सुकृत भारती (9 वर्ष) के साथ बाइक से ही पटना से जहानाबाद के लिए निकले थे.

इधर नदवां व नीमा के बीच सड़क जाम रहने व अरवल जल्दी पहुंचने के चक्कर में सुधीर जाम से आगे निकलने के चक्कर में बाइक लेकर पास स्थित रेलवे ट्रैक पर चढ़ गये. आगे निकल जाने की जल्दबाजी व अपने आगे कुछ अन्य बाइक सवार को देख सुधीर भी उसके पीछे लग गये. बताया जाता है कि सुधीर बाइक को ट्रैक किनारे लेकर आगे बढ़ने लगे, जबकि उसकी पत्नी पीछे-पीछे थी और पुत्र सुधीर का हेलमेट लेकर आगे बढ़ गया. इसी बीच ट्रैक के बीच में एक पुल आ गया, जिसे लोग बोल चालमें कठपुलवा बोलते हैं. वह पुल पर पहुंचे ही थे की पटना की ओर से स्टाप स्पेशल ट्रेन आ गयी.

इधर ट्रेन को आते देख पत्नी पुल से कूद गयी, जिससे उसका दोनों पैर टूट गया. वहीं सुधीर भागने में अपने को असमर्थ पाते हुए बाइक को छोड़ कूदने का प्रयास किया, लेकिन पुत्र को आगे देख वह आगे की ओर भागा और ट्रेन की चपेट में आ गये. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि उनकी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस काफी दूर तक रगड़ाते हुए चली गयी. इधर पिता को ट्रेन से कटते देख पुत्र अपने पिता की ओर आता, उसके पहले ट्रेन तेजी से निकल गयी. हालांकि इस दौरान वह ट्रेन के इंजन के झटका से कुछ दूर तक फेंका गया, जिससे वह भी जख्मी हो गया.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version