पटना ZOO में नये साल के लिए इस तारीख से होगी टिकटों की एडवांस बुकिंग, इस बार बनाये गए हैं सख्त नियम-कानून
पटना जू में नये साल का जश्न मनाने के लिए इस बार जू के अंदर लोग सिर्फ शाकाहारी खाना ला सकते हैं. वहीं पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों पर रोक है.
पटना: पटना-जू में नये साल को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जायेगी. लोग बुकिंग जू के गेट नंबर एक और दो पर कर सकेंगे. नये साल के उपलक्ष्य में इस दिन व्यस्क और बच्चों की टिकट के दाम में अंतर होगा. सिर्फ एक दिन के लिए वयस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये रखा गया है.
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं रहेगी
आम दिनों में वयस्क के लिए 30 रुपये और बच्चे के लिए 10 रुपये टिकट होते हैं. जू में कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जायेगी. एक जनवरी को आरएफआइडी कार्ड (पास) से भी लोग प्रवेश नहीं कर पायेंगे.
जू-के अंदर ले जा सकेंगे शाकाहारी खाना
एक जनवरी को आने वाले लोग सिर्फ शाकाहारी खाना ला सकते हैं. वहीं पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों पर रोक है.
ईको पार्क में 50 हजार लोग आने की संभावना
नये साल के स्वागत के लिए पटना के मशहूर इको पार्क को अभी से ही सजाया-धजाया जा रहा है. इस बार उम्मीद है कि पार्क में 50 हजार लोग आयेंगे. इसके मद्देनजर इको पार्क में एक जनवरी को सात अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जायेंगे. पार्क में पहले से तीन काउंटर हैं और एक जनवरी को 10 काउंटर होंगे. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये और 50 रुपये होंगे. बता दें कि साल 2019 में 43000 लोग यहां नया साल मनाने आये थे.