अनुपम कुमार, पटना. 67वीं बीपीएससी के लिए रिक्तियों की संख्या 365 से बढ़ कर अब 503 हो गयी है. आयोग को नयी रिक्तियां प्राप्त होने के बाद अब बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत एसडीएम के 88 पद हो गये हैं, जबकि ग्रामीण विकास विभाग से 133 ग्रामीण विकास पदाधिकारी (आरडीओ) की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं.
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि प्राप्त रिक्तियों में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के पद भी शामिल हैं.
एक सप्ताह के अंदर 67वीं बीपीएससी का विज्ञापन निकल जायेगा. सूत्रों की मानें तो अधिक संभावना इसके बुधवार तक निकल जाने की है.
यदि बुधवार को किसी वजह से यह नहीं निकल सका तो शनिवार या सोमवार तक निश्चित रूप से निकल जायेगा. 12 दिसंबर प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि है, जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के ट्रेंड को देखें तो इस बार भीचार से पांच लाख तक आवेदन मिलने की संभावना है. इनमें से लगभग तीन लाख अभ्यर्थी पीटी में शामिल होंगे.
Posted by Ashish Jha