Bihar crime news: पटना के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने निरंजन एसोसिएट के वरीय अधिवक्ता निरंजन कुमार के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
निरंजन कुमार के खिलाफ में आईपीसी की धारा 341,342,354, 354 ए, 354 बी व 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिवक्ता को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. सचिवालय डीएसपी के प्रभार में मौजूद डीएसपी विधि-व्यवस्था संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा.
छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को जानकारी दी है कि वह एक दिसंबर से एनर्जी पार्क के पास स्थित गजाधर अपार्मेंटमेंट में निरंजन एसोसिएट के ऑफिस में इंटर्नशिप कर रही है. 23 दिसंबर को इटर्नशिप का अंतिम दिन था.
लिखित शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को वरीय अधिवक्ता निरंजन कुमार ने उसे फोन कर अपने ऑफिस में बुलाया और वह जब सुबह करीब 11:15 बजे पहुंची, तो उसने चैंबर में बुला लिया. इस दौरान वहां कोई नहीं था. इस दौरान निरंजन कुमार ने गंदी बातें शुरू कर दी और दुष्कर्म की कोशिश की और छेड़खानी की. वह जब वहां से भागने लगी, तो उन्होंने उसके कपड़े भी खींचे. उन्होंने उसका हाथ भी पकड़ लिया था और लगातार गंदी बातें कर रहे थे. साथ ही गुरु दक्षिणा के रूप में गंदा काम करने को कहा.
वह किसी तरह से हाथ छुड़ाने के बाद अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले स्थित ऑफिस से भाग कर नीचे आ गयी और अपने दोस्तों और डायल 112 को सूचित किया. जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम और शास्त्रीनगर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित अधिवक्ता को साथ में लेकर थाना ले आयी. इस दौरान छात्रा के दोस्त भी पहुंच गये थे और उन लोगों ने भी हंगामा शुरू कर दिया.