दक्षिण बिहार में एइएस का मिला मरीज, विभाग हुआ अलर्ट, हरनौत के बच्चे का PMCH में चल रहा इलाज
हरनौत प्रखंड क्षेत्र में भी एइएस ने दस्तक दे दी है. प्रखंड क्षेत्र में एइएस का एक मरीज मिला है. 13 साल का एक बच्चा इस बीमारी की चपेट में आया है. पीड़ित बच्चे को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र में भी एइएस ने दस्तक दे दी है. प्रखंड क्षेत्र में एइएस का एक मरीज मिला है. 13 साल का एक बच्चा इस बीमारी की चपेट में आया है. पीड़ित बच्चे को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
एइएस के नये मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सजग किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्ध मरीजों पर पैनी नजर रखने की सख्त हिदायत दी गयी है.
जिले में इस वर्ष अब तक एइएस के दो मरीज चिह्नि हो चुके हैं. हरनौत प्रखंड के गोसाई बिगहा गांव में नया मरीज मिला है. सिंटू कुमार एइएस बीमारी की चपेट में आया है. परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां पर जेइ वार्ड में इलाज चल रहा है.
मरीज मिलने के बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि गांव पर नजर बनाये रखें. जिला वेक्टर बॉर्न डिजिज नियंत्रण कार्यालय की सलाहकार रीना कुमारी व मलेरिया इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार ने बताया कि हरनौत के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि गोसाई बिगहा गांव में एक्टिव केस सर्च अभियान सघन रूप से चलाया जाये.
Posted by Ashish Jha