Darbhanga Airport: लंबे इंतजार के बाद दरभंगा से दिल्ली, मुंबई के लिए उड़ान आज से शुरू, बेंगलुरु से आयेगी पहली प्लाइट
Darbhanga Airport: नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा पहुंच चुके हैं.
Darbhanga Airport: करीब 57 साल बाद दरभंगा से रविवार से यात्री उड़ान सेवा शुरू हो गई है. यहां नवनिर्मित सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन भी होगा, जिसके सिक्यूरिटी होल्ड एरिया और चेक इन एरिया की क्षमता एक समय में एक विमान के यात्रियों (150) की संख्या के बराबर है़
सिविल एनक्लेव पोर्टा केबिन से बना है़ रनवे को फिर से बिछाने और टैक्सी वे का निर्माण समेत पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 76 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उड़ान दो योजना के अंतर्गत दरभंगा एयरफोर्स बेस के पास सिविल एनक्लेव का निर्माण हुआ है और स्पाइसजेट को यहां से विमान सेवा परिचालित करने की अनुमति दी गयी है जो रविवार दोपहर से यहां फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करेगी़
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के शुभारंभ पर भावुक हुए संजय झा, कहा, सपने हुए साकार, खुलेगा निवेश का नया द्वार
पहली फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 8.45 बजे उड़ान भरकर 11.05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगी़ यही फ्लाइट दिल्ली के लिए 11.45 बजे दरभंगा से टेकऑफ करेगी और वहां दोपहर 1:40 बजे में पहुंचेगी़
दिल्ली से 2.20 बजे रवाना होकर यह फ्लाइट शाम चार बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर फिर से लैंड करेगी़ दरभंगा से शाम 4:30 बजे यह फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना होगी और 6.55 बजे वहां लैंड करेगी़
मुंबई से 12.10 बजे रवाना होकर फ्लाइट 2.30 बजे दरभंगा लैंड करेगी और तीन बजे वापस मुंबई के लिए रवाना हो जायेगी़ इसके मुंबई पहुंचने का समय शाम 6.10 बजे का है़
नवनिर्मित एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक के साथ साथ पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी और स्पाइसजेट के वरीय अधिकारी दरभंगा पहुंच चुके हैं.
Posted by Ashish Jha