अररिया में बैंड-बाजा और बारात आने से चंद घंटे पहले दुल्हनिया हुई अपहृत, मां ने बरामदगी की लगाई गुहार

Araria Bihar News : जिले के फारबिसगंज में शादी की पूरी तैयारी के बाद दुल्हनिया समेत परिजन बारात आने के इंतजार में थे और बारात आने के बाद शादी समारोह और रस्मे होने ही वाला था कि चंद घण्टे पहले ही दुल्हनिया का अपहरण कर लिया गया और शादी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2022 5:35 PM

अररिया. जिले के फारबिसगंज में शादी की पूरी तैयारी के बाद दुल्हनिया समेत परिजन बारात आने के इंतजार में थे और बारात आने के बाद शादी समारोह और रस्मे होने ही वाला था कि चंद घण्टे पहले ही दुल्हनिया का अपहरण कर लिया गया और शादी की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. मामला है फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोड़िहारे चौक वार्ड संख्या 19 का है. मामले को लेकर अपहृत बेटी की मां पिंकी देवी पति-संजय पासवान ने थाना सहित एसपी से गुहार लगाते हुए अपहृत बेटी और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

अपह्रत बेटी की मां ने एसपी से लगाई गुहार 

एसपी को दिए आवेदन में अपहृत बेटी की मां पिंकी देवी ने बताया कि उसकी बेटी खुशी कुमारी की शादी होने वाली थी और शादी की सारी तैयारी टेंट, मंडप, डीजे, खाना-पीना, कपड़ा-जेवरात सारी तैयारी लर ली गयी थी और सारे मेहमान भी आ चुके थे. कमी थी तो बारात और दूल्हे का,जो किसी समय पहुंचने वाला ही था कि षड्यंत्र के तहत गांव के 20 वर्षीय सोनू कुमार पासवान पिता-भूषण पासवान पर जबरन बहला-फुसला कर घर से खुशी कुमारी को मोटरसाइकिल पर सवार कर भाग निकला. थाना और एसपी को दिए आवेदन में पिंकी देवी ने अपनी बेटी के अपहरण के कार्य में भूषण पासवान,सम्फू देवी,राजा कुमार पासवान,सपना देवी पर सहयोग करने का आरोप लगाया है. प्रतिष्ठा हनन के साथ शादी की तैयारी में पांच लाख रुपये क्षति होने की बात आवेदन में कही गय.

फारबिसगंज पुलिस पर मां ने सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

आवेदन में पिंकी देवी ने घटना के दिन फारबिसगंज थाना पुलिस को भी आवेदन देने की बात करते हुए फारबिसगंज पुलिस पर किसी तरह का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है. इधर एसपी के पास गुहार लगाने के बाद फारबिसगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और थानेदार निर्मल कुमार यादवेन्दु ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही. प्रथम दृष्टि में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. पुलिस से भरोसा उठते ही जनता ने सड़कों पर न्याय करना शुरू कर दिया एटीएम फ्रॉड गिरोह की जमकर की पिटाई.

Next Article

Exit mobile version