बेगूसराय के बाद अब आरा में 86 लोगों को कुत्ते ने काटा, नाराज लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला
Bihar News: आरा में आवारा कुत्तों ने लोगों को जीना दुभर कर दिया है. यहां पर एक पागल कुत्ता ने 86 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आवारा कुत्तों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
आरा. बिहार के आरा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. दो दिन के अंदर करीब 86 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. सभी जख्मी लागों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद नाराज लोगों के कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला है. कुत्ते के काटने से बच्चे, बुजुर्ग और महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि आरा में आवारा कुत्तों ने लोगों को जीना दुभर कर दिया है. आवारा कुत्तों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना पर नगर निगम की टीम एक्शन में आ गई है और इलाके में घूम रहे आवारा कुत्तों पर नजर रख रही है. दो दिन पहले भी बेगूसराय में दर्जनों लोगों को आवार कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया था.
आरा में 86 लोगों को कुत्ते ने काट कर किया जख्मी
जानकारी के अनुसार आवारा कुत्ता शहर के केजी रोड, महाराजा कॉलेज, सदर अस्पताल रोड, महादेवा, शिवगंज और मोती टोला समेत अन्य इलाके के लोगों पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि कुत्ते के काटने से 85 से अधिक लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कियाा जा चुका है. सभी घायलों को इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है. लोगों की शिकायत पर आरा नगर निगम की टीम पागल कुत्ते की खोज शुरू कर दी. लेकिन नगर निगम टीम को सफलता नहीं मिली.
Also Read: बेगूसराय में जनेऊ और मुंडन के दौरान हर्ष फायरिंग, 3 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर
नाराज लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला
गुरुवार की सुबह नाराज लोगों ने लाठी-डंडे लेकर कुत्ते की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पागल कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि पिछले एक साल के भीतर बेगूसराय में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को नोंचकर मार डाला है. ग्रामीणों को कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले दिनों पटना से पहुंची शूटरों की टीम ने कई कुत्तों को मार गिरायी थी. इसके बाद बेगूसराय के लोगों ने राहत की सांस ली थी.