Bihar News: छठ पूजा के बाद 13 व 14 नवंबर को पटना से वापसी का विमान किराया सबसे अधिक है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 14 नवंबर जबकि अहमदाबाद के लिए यह 13 नवंबर को सबसे अधिक है. चेन्नई और बेंगलुरू के लिए दोनों दिन समान किराया है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु का किराया बेस प्राइस से दोगुना जबकि हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए तीन गुना हो गया है.
कोलकाता के लिए यह बेस प्राइस से चार गुना तक बढ़ गया है. छठ के बाद का पहला शनिवार व रविवार होने से अधिक भीड़ रहेगी. 13 व 14 नवंबर को सर्वाधिक किराया की वजह इन दोनों दिनों का छठ के बाद पड़ने वाला पहला शनिवार और रविवार होना है. गुरुवार को छठ के सुबह का अर्घ्य है और बाहर से आने वाले अधिकतर लोग शुक्रवार को इसलिए काम पर नहीं लौट रहे हैं.
उस दिन लौटने पर भी उसी दिन कार्य स्थल पर योगदान देना संभव नहीं है, जबकि उसके बाद शनिवार और रविवार होने के कारण दो दिनों की अतिरिक्त छुट्टी मिल गयी है. लिहाजा रविवार को वापसी की हवाई यात्रा लोगों की पहली पसंद है.
शहर – 13 नवंबर– 14 नवंबर
मुंबई – 9191-10977
दिल्ली – 5246 – 5709
कोलकाता – 5202 – 6462
बेंगलुरु – 7512 – 7512
चेन्नई – 7169 – 7169
हैदराबाद – 7927 – 9562
अहमदाबाद – 10577 – 9949
स्रोत: गोइबिबो डॉट कॉम पर शुक्रवार शाम छह बजे प्रदर्शित किराया