जहानाबाद. सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक बच्चे की मौत के बाद भारी हंगामा हुआ. बच्चों के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड दरवाजे व खिड़कियां, एएनएम-नर्स वार्ड की टेबल कुर्सियां और डॉक्टर चैंबर को नुकसान पहुंचाया. काफी देर तक हंगामा होने के बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बावजूद मृतक के परिजन शव के साथ सदर अस्पताल के गेट पर काफी देर तक हंगामा करते रहे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव निवासी राजेश ठाकुर का दस वर्षीय बेटा साहिल कुमार दो दिनों पूर्व छठ पर्व के मौके पर अपने नानी घर मेदनीचक गांव आया था. नगर थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर छठ घाट पर मेदनीचक गांव निवासी छठव्रती का 10 वर्षीय बेटा साहिल कुमार तालाब में डूब गया.
आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकल कर सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये सुनने के बाद परिजन शव को लेकर चले गये, लेकिन कुछ ही देर बाद दोबारा शव लेकर अस्पताल पहुंचे और बच्चे को जिंदा कह कर इलाज करने की बात कही.
ऐसा करने से डॉक्टरों ने जब मना किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा होता देख सदर अस्पताल के कर्मी व डॉक्टर अस्पताल छोड़ मौके से फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बावजूद मृतक के परिजन शव के साथ सदर अस्पताल के गेट पर काफी देर तक हंगामा करते रहे.