दिल्ली चुनाव में हार के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में फूट, तेजस्वी बोले- बिहार को आसान न समझे BJP 

Bihar: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में चल रही खटपट की खबरें सामने आने लगी है. इंडिया गठबंधन के नेता इस हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं.

By Prashant Tiwari | February 10, 2025 8:58 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मिली हार के बाद अब ‘इंडिया अलायंस’ में फूट पड़ गई है. वही चुनाव में आम आदमी पार्टी के हार को लेकर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. किसी ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है तो किसी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. 

तेजस्वी यादव

दिल्ली वाला फॉर्मूला बिहार में काम नहीं आएगा: तेजस्वी 

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए जिस फॉर्मूला का इस्तेमाल किया है. वह फॉर्मूला बिहार में काम नहीं आएगा. (हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए किस फॉर्मूला का इस्तेमाल किया है) यह बिहार है और बिहार को समझना इतना आसान नहीं है. हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जनता सर्वोपरि है. जनता ने जो फैसला दिया है उस फैसले का हम स्वागत करते हैं. क्योंकि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि है. जनता मालिक है और जनता ही फैसला करती है. यह लोकतंत्र की हमारी खूबसूरती है, जनता जिसको वोट देती है, वही सरकार में आता है.

सम्राट चौधरी

लोगों ने केजरीवाल से बदला ले लिया: सम्राट चौधरी

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि झूठ और फरेब हारती ही है. दिल्ली में झूठ, फरेब व धोखा देने वालों की हार हुई है. जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार झूठ फैला रही थी. बिहारी व पूर्वांचल वालों को गाली दे रहे थे. पूर्वांचल के लोगों ने केजरीवाल से बदला ले लिया है.   

उपेंद्र कुशवाहा

लोगों में केजरीवाल के खिलाफ काफी गुस्सा था: उपेंद्र कुशवाहा 

दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख ने कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम वहां की जनता का निर्णय है. ऐसा ही निर्णय जनता लेने वाली है, ऐसा पहले से ही लग रहा था. वहां के लोगों में ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी गुस्सा था. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, यह अच्छी बात है.

चिराग पासवान

भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट काबिले तारीफ है: चिराग 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. डबल इंजन सरकार की यह जीत केंद्र सरकार के विकास कार्यों, केंद्र सरकार की नीतियों, और दिल्ली की जनता के विश्वास का प्रतीक है. मैंने भी NDA की कई सीटों पर प्रचार किए, चुनाव प्रचार के दौरान ये स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि दिल्ली की जनता इस बार बदलाव चाहती है. दिल्ली की जनता ने जिस तरीके भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट किया वो काबिले तारिफ है.

अशोक चौधरी

केजरीवाल सरकार से नाराज थी जनता: अशोक चौधरी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार से जनता नाराज थी. जो स्थिति दिल्ली में थी, उससे लोग परेशान थे. केजरीवाल सरकार से खुद उनके कोर वोटर्स भी नाराज थे. अगर मुफ्त योजनाओं (फ्रीबीज़) की बात करें, तो जनता को शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा था. केजरीवाल सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी, इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ, बीजेपी ने चुनाव मजबूती से लड़ा और जनता का भरोसा जीता. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव ने यह साफ कर दिया है कि अब सिर्फ मुफ्त योजनाओं का वादा करने से चुनाव नहीं जीते जा सकते. जनता अब विकास को प्राथमिकता दे रही है.

जीतनराम मांझी

जीतनराम मांझी ने कसा कांग्रेस पर तंज

बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा सबसे आगे है और आगे ही रहेगी. कांग्रेस अब ईवीएम का रोना रोएगी. कांग्रेस के लोग कल से ही ये कर रहे हैं. ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का वो रोना रो रहे हैं. वो लोग इस तरह का बहाना अब करेंगे ही.

पीएम मोदी

27 साल बाद हुई है बीजेपी की सत्ता में वापसी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. उसे विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि ‘आप’ को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

Next Article

Exit mobile version