19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में महिला को जहर खिलाने के बाद जिंदा ही पहुंचाया श्मशान, इलाज के लिए ले जाने के दौरान हुई मौत

Begusarai News : बेगूसराय जिले में एक महिला को जहर खिलाने के बाद मरने से पहले ही अंतिम संस्कार करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हलांकि महिला के मायके वालों के पहुंच जाने के कारण जिंदा रहते जलाने का प्रयास विफल हो गया. लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई.

बेगूसराय. बेगूसराय जिले में एक महिला को जहर खिलाने के बाद मरने से पहले ही अंतिम संस्कार करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हलांकि महिला के मायके वालों के पहुंच जाने के कारण जिंदा रहते जलाने का प्रयास विफल हो गया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई. उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव की है तथा मृतका रामचंद्र सिंह की पत्नी विभा देवी है.

मृतका के भाई ने बताया कि विभा को एकमात्र पुत्री थी, जिसकी शादी हो चुकी है. कोई पुत्र नहीं रहने तथा पति के सीधा-साधा रहने के कारण उसका देवर हिस्से की जमीन हड़पने के लिए बराबर विवाद करता था. रविवार की रात सूचना मिली की विभा को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया है, लेकिन मौत नहीं होने पर परिवार के लोग उसे उठाकर कहीं लेकर चले गए हैं. सूचना मिलते ही हम लोग बहन के ससुराल पहुंचे तो घर में कोई नहीं था, खोजबीन करते-करते बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पहुंचे तो परिवार के लोग एक बगीचा में बैठे मिले लेकिन हम लोगों की पहुंचते ही पूछताछ करने पर सभी धीरे-धीरे खिसकने लगे. इस दौरान खोजबीन करने पर एक झाड़ी में उसकी बहन मिली, उसकी सांस चल रही थी. उठाकर इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जा रहे थे, रास्ते में मौत हो गई तथा अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

भाई ने बताया कि चार-पांच दिन से उसके बहन के साथ देवर सहित अन्य लोग विवाद कर रहे थे. इसको लेकर रविवार के दिन में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत भी हुई थी. जिसमें मामला सुलझ गया था, इसके बावजूद जमीन हड़पने की नीयत से देवर ने अपने परिजनों के सहयोग से जहर खिला दिया और मरने से पहले ही जलाने पहुंच गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें