13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में त्योहारों के बाद अब लगन को लेकर बढ़ी भीड़, महाबोधि समेत कई ट्रेनों में सीटें फुल

वर्तमान में गाड़ियों में भी भीड़ बढ़ी हुई है. पैसेंजर से लेकर दूसरे प्रदेशों की गाड़ियों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं.

गया. गया रेलवे स्टेशन पर लगन को लेकर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है. यात्रियों की भीड़ से प्लेटफॉर्म भरे हैं. वर्तमान में गाड़ियों में भी भीड़ बढ़ी हुई है. पैसेंजर से लेकर दूसरे प्रदेशों की गाड़ियों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन से गुजरने व खुलने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं. रेलयात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि, फिर भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.

किया जा रहा है कई स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन

बताया जाता है कि महाबोधि सहित गया से गुजरने व खुलने वाली 15 ट्रेनों में सीटें फुल हैं. गया रेलवे स्टेशन से कई स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है. लेकिन, फिर भी सीटें खाली नहीं हैं. कन्फर्म टिकट लेने के लिए लोग सुबह से ही गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर लगे रहते हैं. 12 बजे तक लाइन में लगने के बाद भी 60 प्रतिशत से अधिक लोग बिना कन्फर्म टिकट लेकर जाते हैं. रविवार को टिकट की बुकिंग करने आये ओम प्रकाश, संजीव कुमार, रोशन कुमार,अजीत कुमार, रेणु कुमारी, सरिता कुमारी व अन्य रेलयात्रियों ने बताया कि ट्रेनों की स्थिति बहुत खराब है. लगन को लेकर सभी ट्रेनों में 40, 70, 100 व 140 से अधिक वेटिंग चल रहा है.

Also Read: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में नीतीश कुमार ने उठाया विशेष राज्य के दर्जे का मामला, आरक्षण पर कही ये बात

इन ट्रेनों में सीटें फुल

बताया जाता है कि गया रेलवे स्टेशन खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेसट्रेन,विकानेर-हावड़ा, एक्सप्रेस ट्रेन, दून एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन, नयी दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन, नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन,आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन,अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन, नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में सीटें फुल हैं. इन ट्रेनों में सीट कन्फर्म कराने के लिए एक सप्ताह तक लोगों को इंतजार करना पड़ता है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगन को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. हालांकि, स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. लगन को लेकर भीड़ बढ़ी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर स्तर पर कामकाज किया जा रहा है.

अब 14 जनवरी तक दूसरे रूट से चलेगी दून एक्सप्रेस ट्रेन

इधर, बाराबंकी स्टेशन पर चलने वाले यार्ड रिमॉडलिंग के काम के कारण गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें दूसरे रूट से चलायी जायेगी. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों का परिचालन 15 दिसंबर तक दूसरे रूट से करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, काम पूरा नहीं होने के कारण अब 14 जनवरी तक हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दूसरे रूट से चलेगी. उन्होंने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से करने का निर्णय लिया गया है.

दूसरे रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

  • दून एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगी.

  • कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगी.

  • धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें