शशिभूषण कुंवर,पटना
विधानसभा आम चुनाव 2020 के बाद राज्य की दो विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वर स्थान और तारापुर में पहली बार 2021 में ही उप चुनाव कराने की नौबत आयी. कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित जदयू सदस्य शशिभूषण हजारी और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य मेवालाल चौधरी का असामयिक निधन हो गया था. इस कारण दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव कराया गया. इसके बाद वर्ष 2022 में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित आरजेडी सदस्य अनिल सहनी को भ्रष्टाचार के आरोप में सदस्यता समाप्त हो गयी थी. कुढ़नी की रिक्त सीट पर उप चुनाव कराया गया जिसमें भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता को जीत मिली थी. वर्तमान में केदार प्रसाद गुप्ता कैबिनेट मंत्री हैं. वर्ष 2022 में ही गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराना पड़ा था. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य सुभाष सिंह का असामयिक निधन हो गया था. मोकामा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राजद सदस्य अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गयी थी. ऐसी स्थिति में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव कराना पड़ा. वर्ष 2022 में ही बोचहां विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया गया. यहां से निर्वाचित वीआइपी के सदस्य मुसाफिर पासवान के निधन के बाद उप चुनाव कराया गया था. इधर वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ अगिआंव विधानसभा का भी उप चुनाव कराया गया. अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित माले सदस्य मनोज मंजिल का कोर्ट द्वारा सजा दी गयी. सजायाफ्ता होने के कारण अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया गया. विधानसभा 2020 आम चुनाव के बाद सबसे अधिक रिक्ति लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आयी. लोकसभा चुनाव 2024 में रूपौली, तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज की सीट रिक्त हो गयी. इसमें रूपौली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाया. उनको हार का सामना करना पड़ा. इधर लोकसभा चुनाव में तरारी विधानसभा के विधायक सुदामा प्रासद, रामगढ़ से निर्वाचित सदस्य सुधाकर सिंह, इमामगंज से निर्वाचित सदस्य जीतन राम मांझी और बेलागंज से निर्वाचित सदस्य सुरेंद्र यादव के सांसद निर्वाचित होने के बाद इन सीटों पर उप चुनाव कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है