मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस से विश्वास उठने के बाद जनता ने स्वयं ही न्याय करने का फैसला लेते हुए मोटरसाकिल सवार दो उच्चकों को लात-घूंसों से जमकर खबर ली. जिले के माधोपुर सुस्ता चौक पर एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकाल कर वापस बाहर जा रहा था . इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति वहां पर आए और उनसे बातचीत करने लगे. बातचीत करने के क्रम में एटीएम में आए व्यक्ति के हाथ से पैसा छीन कर भागने लगे.
भागने के क्रम में पीड़ित व्यक्ति ने अपराधियों का पीछा किया और आगे जाकर अपने साथियों को पोन करके शेरपुर गुमटी को बंद करने को कहा . पोन पर खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने गोलबंद होकर अपराधियों को घेर लिया. उस वक्त स्थानीय लोगों को यह शंका हुई कि पकड़े गए अपराधी मोबाइल चोर या फिर मोटरसाइकिल चोर हो सकते हैं. फिर क्या था जनता ने थोड़ी ही देर में खुद न्याय कर देने का देने का फैसला किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
लोगों ने पिटाई के बाद घायल व्यक्ति को सदर थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इसी क्रम में यह भी पता चल रहा है उक्त व्यक्ति एटीएम फ्रॉड गिरोह का सरगना भी है. हालांकि उसे मोटरसाइकिल चोर और मोबाइल चोर होने के संदेह में ही पकड़ा गया है. इनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने शक्ति दिखाते हुए चौतरफा छापेमारी शुरू कर दी है .