एक जनवरी की मौज-मस्ती व अवकाश के बाद इस तारीख से खुलेंगे पटना के ये निजी स्कूल, देखें लिस्ट
स्कूल पूर्व के समय पर ही खुलेंगे. वहीं शहर के अन्य स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह से क्लास शुरू हो जायेगी. फिलहाल स्कूल पूर्व के समयानुसार ही खुलेंगे. स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है.
पटना: क्रिसमस की छुट्टी के बाद स्कूलों में नये साल में दोबारा से घंटी बजना शुरू हो जायेगा. करीब 10 दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार से शहर के स्कूल खुल जायेंगे. 2 जनवरी को गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइ स्कूल व बेली रोड स्थित कार्मेल हाई स्कूल खोल दिये जायेंगे.
पूर्व के समय पर ही खुलेंगे स्कूल
स्कूल पूर्व के समय पर ही खुलेंगे. वहीं शहर के अन्य स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह से क्लास शुरू हो जायेगी. फिलहाल स्कूल पूर्व के समयानुसार ही खुलेंगे. स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है. 3 जनवरी को लोयोला हाई स्कूल, संत माइकल हाई स्कूल व डॉन बॉस्को एकेडमी में क्लास शुरू कर दी जायेगी.
इस दिन से खुलेंगे ये स्कूल
-
संत माइकल हाई स्कूल- 3 जनवरी
-
संत जोसेफ कॉन्वेंट- 4 जनवरी
-
संत जेवियर हाई स्कूल- 2 जनवरी
-
लोयोला हाई स्कूल- 3 जनवरी
-
डॉन बॉस्को अकेडमी- 3 जनवरी
-
नोट्रेडेम अकेडमी- 4 जनवरी
-
कार्मेल हाई स्कूल- 2 जनवरी
-
संत कैरेन्स हाई स्कूल- 5 जनवरी
-
संत डोमेनिक सैवियोज- 5 जनवरी