24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, लड़की को उठा ले जाने की दे रहा धमकी, यह सुनते ही नीतीश कुमार ने लगाया DGP को फ़ोन, बोले- तुरंत हो एक्शन

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पश्चिमी चंपारण से आयी एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश के भी होश उड़ गये. महिला ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी बेटी का फोटो वायरल कर दिया गया था.

पटना. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पश्चिमी चंपारण से आयी एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश के भी होश उड़ गये. महिला ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी बेटी का फोटो वायरल कर दिया गया था. आरोपी ने पूरे परिवार को बदनाम कर दिया है. जैसे-तैसे मैंने अपनी बच्ची की शादी तय की, लेकिन अब वह धमकी दे रहा है कि अगर उसकी शादी करायी तो जान से मार डालेंगे. ये सुनते ही नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी को फ़ोन लगा दिया.

डरी सहमी हुई महिला को देख नीतीश हुए हैरान

महिला सहमी हुई नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंच गयी और रो-रोकर सीएम नीतीश के सामने अपनी शिकायत रखी. महिला ने बताया कि बेटी के साथ-साथ पूरे परिवार को बदनाम कर दिया गया है. इस घटना के बाद से मेरी बेटी दहशत में है. वह घर से बाहर भी नहीं निकल पाती है.

नीतीश कुमार ने दिये आदेश

बड़ी मुश्किल से हमने उसकी शादी तय की, लेकिन अब भी हमें लगातार धमकी दी जा रही है. पीड़िता की शादी तय हुई तो आरोपी पूरे परिवार को धमकी देने लग गया कि अगर उसकी शादी कराई तो तुम लोगों की खैर नहीं. फिलहाल पूरा परिवार दहशत में है. ये सुनते ही नीतीश कुमार ने डीजीपी को फ़ोन लगाया और कहा कि इस पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाये.

नयी सरकार बनने के बाद पहला जनता दरबार

बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में पहुंचे. मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम पिछले कुछ अरसे से स्थगित रहा है. पहले भाजपा के साथ चल रहे सियासी टकराव और फिर बाद में नयी सरकार के गठन की वजह से मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया.

इन विभागों से संबंधित सुनी गयी फरियाद

आज सितंबर महीने का पहला सोमवार था. हर महीने के पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें