‘मकर संक्रांति के बाद बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, नीतीश-लालू का जिक्र कर पप्पू यादव का दावा

Pappu Yadav: बिहार में मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होगा और नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होंगे. इस बात का दावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने किया है.

By Prashant Tiwari | January 3, 2025 3:36 PM

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दे दिया. देर शाम होते-होते मुख्यमंत्री ने उनके इस ऑफर को नाकार दिया. लेकिन अब इसी से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि बिहार में मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होगा और नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होंगे. इस बात का दावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने किया है. 

पप्पू यादव
पप्पू यादव

चूड़ा-दही चलेगा और खेला होगा: पप्पू यादव

शुक्रवार को एक निजी चैनल से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) के बाद बिहार में सियासी खेला होगा. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार (बड़े-छोटे भाई) में चूड़ा-दही चलेगा और खेला कर देंगे.

लालू यादव और सीएम नीतीश

महागठबंधन में आए तो ज्यादा सीट जीतेंगे लालू-नीतीश 

अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ अपनी पार्टी की सीटें नहीं बढ़ा सकते हैं, न लालू महागठबंधन में अपनी सीट बढ़ा सकते हैं. यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को पता है. नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर लड़ेंगे तो दोनों 2025 विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतेंगे.

2020 में चिराग मॉडल से नीतीश की सीटें कम हुईं- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा में चिराग मॉडल के दम पर बीजेपी ने नीतीश कुमार की सीटें कम करा दी. इस बार पीके मॉडल के तहत बीजेपी नीतीश की सीटें कम करा देगी. वह नीतीश के खिलाफ प्रत्याशी देंगे. उसके बाद नीतीश को खत्म कर देगी. यह सब नीतीश कुमार बहुत अच्छे से समझ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने CM नीतीश को दिया महागठबंधन में आने का ऑफर, मुख्यमंत्री बोले- अरे क्या बोल रहे हैं, छोड़िए…

Exit mobile version