Loading election data...

रक्सौल में शादी के बाद किरण से नजमा बनी विवाहिता की हत्या, पांच साल की बेटी के सामने घटना को दिया अंजाम

Bihar Crime News: रक्सौल में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव भूसा घर में फेंक कर परिवार के सभी लोग फरार हो गये है. महिला की हत्या पांच साल की बेटी के सामने की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 6:19 PM

बिहार के रक्सौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. रक्सौल थाना क्षेत्र के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत अंतर्गत छोटा कौड़िहार मौजे गांव वार्ड नंबर 2 में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को घर के पीछे बने भुसौली (भूसा रखने वाला स्थान) छूपा कर घर वाले फरार हो गये. सोमवार को दिन के करीब 11 बजे शक होने के बाद स्थानीय लोग जब दूसरे रास्ते के घर के पीछे जाकर देखे तो भूसा के नीचे महिला का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना रक्सौल थाना व स्थानीय मुखिया को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. नायाब आलम की सूचना पर रक्सौल थाना के पुअनि मनोज कुमार व सअनि बनारसी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार किया.

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका किरण कुमारी जो कि गांव के ही असरफ देवान से 8 साल प्रेम विवाह की थी. शादी के बाद किरण ने अपना नाम नजमा रख लिया था. हालांकि, किरण से शादी से पहले भी असरफ देवान की एक पत्नी है. दोनों एक ही साथ घर में रहते थे. इधर, घर में घटना के वक्त मौजूद मृतका की 5 साल की बेटी नाजिन ने बताया कि सुबह में उसकी अम्मी की हत्या उसके सौतले भाई नेहाल ने गला दबाकर की है. घटना के बाद असरफ देवान, उसकी पहली पत्नी, उसके सभी बच्चे घर छोड़कर फरार है. जबकि मृतका के दो बच्चे घटनास्थल पर मौजूद थे. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है. उन्होंने बताया कि शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बगहा में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
सिलाई का काम करती थी मृतक महिला

ग्रामीणों ने बताया कि असरफ देवान की पहली पत्नी से भी 4 बेटी और 2 बेटा था. जबकि उसकी दूसरी पत्नी किरण से भी उसको एक बेटी और एक बेटा था. असरफ देवान पीकअप चालक है और किरण घर में सिलाई का काम करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी. घर में असरफ की पहली पत्नी के साथ-साथ उसकी दूसरी पत्नी और बाकी बच्चे रहते थे. पहली पत्नी के सबसे बड़े बेटे जिसकी उम्र करीब 19 साल है, उसी पर हत्या का आरोप लग रहा है. जबकि चार बेटियों में एक बेटी की शादी असरफ देवान ने नेपाल में की है. फिलहाल असरफ देवान का पूरा परिवार फरार है.

Next Article

Exit mobile version