मंदिर में शादी के बाद लड़के के घर पहुंची युवती, घर में घुसने से मना किया तो शुरू हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा
युवती के पहुंचे परिजनों ने लड़के के घर के बाहर जोरदार हंगामा किया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी पहले मामले की जानकारी ली और फिर लड़की पक्ष के लोगों को थाना पहुंच मामले में आवेदन देने को कहा, लेकिन आवेदन नहीं दिया गया.
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके में उस वक्त हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक युवती एक घर के बाहर पहुंच खुद को उस घर की बहू बताने लगी. युवती के पहुंचे परिजनों ने घर के बाहर जोरदार हंगामा किया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी पहले मामले की जानकारी ली और फिर लड़की पक्ष के लोगों को थाना पहुंच मामले में आवेदन देने को कहा, लेकिन आवेदन नहीं दिया गया.
किराये का कमरा लेकर रहते थे दोनों
युवक अपने घर से बाहर निकल सभी लोगों से घर के बाहर से भीड़ हटाने की बात कहता रहा. लोदीपुर निवासी युवती ने बताया कि पिछले चार साल से वह खंजरपुर में ही एक लॉज में रहती थी. उक्त लॉज संचालक का भतीजा सौरभ वहां आता जाता था. इसके बाद सौरभ और उनकी नजदीकी बढ़ गयी. युवती ने बताया कि भागलपुर में ही एक मंदिर में उन दोनों ने 28 मई 2021 को शादी कर ली. युवक उसे तिलकामांझी स्थित एक किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा. हर बार जब भी वह घर ले जाने की बात कहती तो लड़का उसे बहला फुसला देता था.
जानें युवती की मां ने क्या कहा…
इसके बाद पिछले कुछ दिन से युवक ने उसे मायके में रहने के लिए भेज दिया और घर आना जाना भी छोड़ दिया. युवती की मां ने बताया कि सोमवार शाम जब वे लोग युवक और उसके परिवार के लोगों के साथ बैठ कर बात करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया. मौके पर पहुंचे बरारी थाना के एसआइ एनके यादव ने बताया कि युवक और उसके परिजनों से संपर्क कर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है.
Also Read: Bihar News: कोरोना प्रोटोकॉल में शादी के लिए नयी गाइडलाइन जारी, थाने में देनी होगी दहेज की जानकारी