26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar : पटना में बैठक के बाद जेपी नड्डा ने ‘मिशन 2025’ के लिए सौंपे टास्क, मंत्रियों ने बताई अंदर की बात 

Bihar : मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे और बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी अभियान को धार देने के लिए टास्क सौंपे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. सभी दलों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे और बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी अभियान को धार देने के लिए टास्क सौंपे.

मंत्री नीरज कुमार बबलू
मंत्री नीरज कुमार बबलू

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपा टास्क: मंत्री बबलू

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए और उनका स्वागत किया गया. उन्होंने बिहार सरकार में भाजपा के सभी मंत्रियों से विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी ली और तमाम विकास के कार्यों की चर्चा की. उन्होंने भविष्य में होने वाले कार्यों पर भी बात की. बबलू ने बताया क‍ि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘मिशन-2025’ को फतह करने के लिए भी टास्क दिया है. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी की निरंतर बैठक होती है. उसी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देशन मिला.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने बताई अंदर की बात

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा बिहार की कोर कमिटी की बैठक में सम्मिलित हुआ और संगठन की आगामी कार्य योजनाओं को लेकर उपस्थित गणमान्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 7 विधायकों को दिलाया मंत्री का शपथ, सीएम और डिप्टी सीएम रहे मौजूद

सीएम नीतीश से भी मिले जेपी नड्डा

इससे पहले मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels