नीतीश कुमार से मिलने के बाद नरम पड़े समाज कल्याण मंत्री, सहनी बोले- अब नहीं दूंगा इस्तीफा

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अब अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीब घंटा भर मुलाकात के बाद श्री सहनी ने कहा कि अब कोई भी विवाद नहीं है. मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात भी नहीं रह गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 6:33 AM

पटना. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अब अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीब घंटा भर मुलाकात के बाद श्री सहनी ने कहा कि अब कोई भी विवाद नहीं है. मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात भी नहीं रह गयी है.

मैंने अपनी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. अब सारा विवाद समाप्त हो गया है. कोई बात नहीं रह गयी है. पहले की तरह काम करूंगा. कल से विभाग का काम संभाल लूंगा.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप पहले की तरह अच्छे से काम करिए. हमारा पूरा सहयोग रहेगा.

मेरी जो भी शिकायतें थीं, उनको सीएम से बहुत ही गंभीरता से सुना और उसे तत्काल दूर करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार पर पूरा यकीन है और अब मेरे मन में कोई बात नहीं रह गयी है. इसके पहले श्री सहनी दिल्ली से पटना लौटे और शाम में मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

मालूम हो कि 30 जून को विभाग में कतिपय तबादले को लेकर मदन सहनी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी. दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने इतना भर कहा कि मैंने सभी फाइलें मुख्य सचिव के पास भेज दी हैं. अब मुझे कुछ नहीं कहना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version