सीवान पर कब्जे के लिए रईस खान के बाद अब तेज प्रताप ने की टुन्ना जी पांडेय से बात, वीडियो हुआ वायरल
तेज प्रताप से पिछले दिनों शहाबुद्दीन परिवार के कट्टर विरोधी माने जाने वाले रईस खान की मुलाकात हुई थी. अब तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तेज प्रताप और पूर्व एमएलसी अजीत पांडेय उर्फ टुन्ना पांडेय वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रहे हैं.
सीवान. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सीवान के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसको लेकर तेज प्रताप राजनीति हलकों में खासे चर्चा में हैं. तेज प्रताप से पिछले दिनों शहाबुद्दीन परिवार के कट्टर विरोधी माने जाने वाले रईस खान की मुलाकात हुई थी. अब तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तेज प्रताप और पूर्व एमएलसी अजीत पांडेय उर्फ टुन्ना पांडेय वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रहे हैं.
राजद का कब्जा हो जाएगा
बातचीत के दौरान पांडे तेज प्रताप से कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार सीवान की सभी 8 सीटों पर राजद का कब्जा हो जाएगा. सीवान की राजनीति में शाहबुद्दीन के इंतकाल के बाद राजद को एक वैकल्पिक चेहरा चाहिए. हिना शहाब ने यह बयान देकर राजद से दूरी का इजहार कर दिया कि मैं अभी किसी पार्टी में नही हूं. उसके बाद से राजद के टिकट के उम्मीदवार इस लोकसभा सीट पर नजर टिकाए हुए हैं.
रईस खान कर रहे प्रयास
पूर्व एमएलसी रईस खान भी लोकसभा के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. दो दिन पहले तेज प्रताप यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद से फिर चर्चा में बने हुए हैं. उसके बाद अब भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय का तेज प्रताप यादव के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजद से दूर हुआ शहाबुद्दीन का परिवार
लोकसभा चुनाव 2024 में है. इसके पूर्व सीवान के सांसद शहाबुद्दीन जब तक जिंदा थे तबतक लालू यादव से उनका रिश्ता अटूट बताया जाता रहा. शायद यही वजह रही की सांसद शहाबुद्दीन कभी राजद से अलग नहीं हुए, लेकिन उनके इंतकाल के बाद राज्यसभा से उम्मीदवार के लिए समर्थकों ने हिना शहाब का नाम कई बार सामने लाया, लेकिन लालू यादव की ओर से या पार्टी की तरफ से उसको दरकिनार कर दूसरे को टिकट दे दिया गया, जिसके बाद समर्थक नाराजगी जताते हुए हिना शहाब से कड़े फैसले लेने की मांग करने लगे. उसी के बाद हिना शहाब ने मीडिया से रूबरू होकर कहा – मैं अभी किसी भी पार्टी में नही हूं’, जिसके बाद राजद खेमे में भूचाल सा आ गया.
सीवान सीट पर है कई नेताओं की नजर
अब राजद से लोकसभा के लिए सीवान सीट से कई प्रत्याशी तेज प्रताप से नजदीकियां बनाने में लगे हैं, जिसमें रईस खान और टुन्ना पांडेय शामिल हैं. टुन्ना पांडेय के छोटे भाई बच्चा पांडेय बड़हरिया विधानसभा से विधायक हैं, जहां से हिना शहाब ने जीत के लिए बहुत मेहनत की थी. पहले मुस्लिम यादव यानी माई समीकरण था अब राजद सिर्फ वाई के सहारे कितनी सीटें ला सकती है, यह बड़ा सवाल है. क्या सिर्फ वाई के सहारे सीवान पर कब्जा जमाया जा सकता है, यह देखना दिलचस्प होगा.