पटना. साइबर अपराधियों ने पर्यटन विभाग के खाते से 9.80 लाख रुपये की निकासी कर ली है. एनएचएआइ के खाते की तरह इस मामले में भी क्लोन चेक के माध्यम से रुपये की निकासी की गयी है.
मामले की सूचना मिलते ही पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक लीना कुमारी ने एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच करते हुए शातिरों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार बैंक से जब राशि कैश की जा रही थी तो उससे पहले पर्यटन विभाग के संबंधित एक व्यक्ति को फोन भी किया गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि विभाग और बैंक दोनों के कर्मियों से पूछताछ की जायेगी.
मालूम हो कि साल की शुरुआत में ही एनएचएआइ के खाते से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन क्लोन चेक के माध्यम से कर लिया गया. इस मामले में कई दिनों से कोतवाली और गांधी मैदान की पुलिस लगी थी.
अब भी इसकी जांच चल रही है. कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है और एक बैंक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया था. सबसे बड़ी बात यह कि क्लोन चेक के मामले में न तो बैंककर्मी और न ही जालसाज पकड़ में आ रहे हैं?
इस मामले में एक टीम भी गठित की गयी थी, जिसके बाद कई लोगों से पूछताछ की गयी थी और कई को हिरासत में भी लिया गया था. जनवरी और फरवरी में क्लोन चेक का मामला हर सप्ताह आने लगा था.
Posted by Ashish Jha