24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के बाद अब मुजफ्फपुर में खुली ‘तीसरी आंख’, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 15 दिनों में कटा 33 लाख रुपये का चालान

स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में हुए बदलाव के बाद बीते पंद्रह दिनों में सीसीटीवी कैमरा ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ढाई हजार से अधिक वाहनों पर लगभग 33 लाख रुपये का जुर्माना किया है.

मुजफ्फरपुर. ट्रैफिक नियम को तोड़ शहर की सड़कों पर चलना अब मुश्किल हो गया है. पुलिस की नजर से अगर आप बच भी जाते हैं, तब चौक-चौराहें पर लगी तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरा आपको नहीं छोड़ेगी. स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में हुए बदलाव के बाद बीते पंद्रह दिनों में सीसीटीवी कैमरा ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ढाई हजार से अधिक वाहनों पर लगभग 33 लाख रुपये का जुर्माना किया है. इसमें बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रॉग साइड, ओवर स्पीड व बिना सीट बेल्ट लगाये कार ड्राइव करना आदि है.

61 लाख से अधिक रुपये की वसूली हुई

अक्टूबर महीने में अब तक स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से 5000 से अधिक वाहनों का चालान कटा है, जिनसे 61 लाख से अधिक रुपये की वसूली हुई है. इसमें लगभग 28 लाख रुपये का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस हैंड हैंडलिंग मशीन से काटा है. डीएसपी ट्रैफिक नीलाभ कृष्ण ने बताया कि अभी भी प्रतिदिन औसतन 200 गाड़ियों का चालान नंबर के आधार पर सीसीटीवी कैमरा से कट रहा है. सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले कलमबाग चौक, इमलीचट्टी, माड़ीपुर व कंपनीबाग चौराहों पर देखने को मिल रहा है. गाड़ियों की गलत पार्किंग पर भी इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी से गाड़ियों का खूब चालान कट रहा है.

मैसेज नहीं आने से निश्चिंत थे पब्लिक, धड़ल्ले से तोड़ रहे थे नियम

बीते ढाई माह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के ऊपर चालान काटा जा रहा है. चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग हैंड हैंडलिंग मशीन से चालान काट रहा है. लेकिन, टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण लोगों के मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा था. इससे ट्रैफिक तोड़ने वाले लोग रिलैक्स हो चुके थे. डीएसपी का कहना है कि एक साथ कई चालान का मैसेज लोगों के मोबाइल पर पहुंचेगा. साक्ष्य के तौर पर परिवहन विभाग के पास ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए गाड़ी की तस्वीर भी उपलब्ध है. मई से अब तक जिन-जिन गाड़ियों का चालान कटा है. सभी को एक-दो दिनों के भीतर मैसेज पहुंच जायेगा.

मुख्य बातें

  • 5000 से अधिक वाहनों पर 61 लाख रुपये का कटा है ई-चालान

  • 1000 रुपये न्यूनतम का कट रहा चालान

  • मोबाइल पर मैसेज पहुंचने के बाद बढ़ी लोगों की बेचैनी

  • जहां कैमरा नहीं वहां ट्रैफिक पुलिस ही काट दे रही है चालान

Also Read: बिहार में अब सरपंच नहीं बना पायेंगे आपकी वंशावली, जानें सरकार ने किस विभाग के अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

480 ट्रिपल राइडिंग करते पकड़े गये, बिना हेलमेट 3100 का कटा चालान

कैमरा ने पंद्रह दिनों के भीतर शहर की प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरने वाले 480 बाइक ट्रिपल राइडर को चिह्नित किया है. सभी को 1000-1000 रुपये का चालान कटा है. इसमें दुर्गा पूजा के दौरान हुड़दंग करने वाले भी ट्रिपल राइडर चिह्नित हुए है. वहीं, पूरे अक्टूबर महीने में बिना हेलमेट 3100 बाइक चालक का चालान कटा है. 700 रॉग साइड, ओवर स्पीड और बिना सीट बेल्ट वाले हैं.

भूल में नहीं रहे, सुरक्षा व सतर्कता से चलाएं वाहन

डीएसपी ट्रैफिक नीलाभ कृष्ण ने बताया कि शहर की सड़कों पर बाइक व कार चलाते वक्त ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करें. इस भूल में नहीं रहे कि पुलिस नहीं देख रही है, तो ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हम बच जायेंगे. चौक-चौराहों पर जो सीसीटीवी कैमरा लगा है. ऑटोमेटिक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना का चालान कट जा रहा है. इसलिए, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाये गाड़ी नहीं चलाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें