20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल के बाद अब दाल पर संकट, 1.23 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य, अब तक केवल 81542 में बुआई

राज्य में दलहन की फसलों के उत्पादन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. खरीफ के मौसम में पैदा होने वाली दालों की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 70 फीसदी ही हुई है. खरीफ 2022 में एक लाख 23 हजार 852 हेक्टेयर में अरहर, उड़द, मूंग, घघरा आदि फसलों का उत्पादन किया जाना है.

पटना. राज्य में दलहन की फसलों के उत्पादन की स्थिति संतोषजनक नहीं है. खरीफ के मौसम में पैदा होने वाली दालों की बुआई लक्ष्य के मुकाबले 70 फीसदी ही हुई है. खरीफ 2022 में एक लाख 23 हजार 852 हेक्टेयर में अरहर, उड़द, मूंग, घघरा आदि फसलों का उत्पादन किया जाना है. अभी तक करीब 81 हजार 542 हेक्टेयर रकबा आच्छादित हुआ है.

तीन जिलों में होता है करीब 29.7 फीसदी उत्पादन

खरीफ 2021 में 1.50 लाख हेक्टेयर में दलहनी फसल का लक्ष्य था. उत्पादन 22 हजार टन हुआ था. रवि गरमा का उत्पादन 2.64 लाख टन हुआ था. उड़द, मूंग और घघरा जैसे खरीफ दलहनों के उत्पादन में वृद्धि हुई है. खरीफ दलहनों की उत्पादकता 2018-19 के 793 किग्रा प्रति हेक्टेयर से बढ़ कर 896 किग्रा प्रति हेक्टेयर हो गयी, जो 6.3 प्रतिशत वृद्धि दर दर्शाती है. दलहन की सबसे अधिक पैदावार वाले तीन जिले पटना, नालंदा , औरंगाबाद हैं. इन तीनों जिलों में कुल उत्पादन का करीब 29.7 फीसदी होता है.

पटना में 2475 हेक्टेयर के मुकाबले 1418 रोपनी

कृषि विभाग की पांच अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार पटना में 2475 हेक्टेयर के मुकाबले 1418 ( 57%), नालंदा में 2120 हेक्टेयर के मुकाबले 1087 (51%) तथा औरंगाबाद में 4147 हेक्टेयर के मुकाबले 847 हेक्टेयर (20 %) में दलहन का आच्छादन हुआ है. जिन जिलों में सबसे अधिक क्षेत्रफल में दलहन का अच्छादन हो चुका है, उनमें समस्तीपुर सबसे आगे है. यहां 7942 हेक्टेयर, सारण 6300, नवादा 5594, भागलपुर 6460, गोपालगंज 4540 तथा सीवान में 5130 हेक्टेयर क्षेत्र आच्छादित हो चुका है.

बिहार में खरीफ दलहन की फसलों का आच्छादन

दाल आच्छादन लक्ष्य आच्छादन लक्ष्य % में

  • अरहर 73744 47936 65

  • उड़द 16095 13384 83

  • मूंग 20172 12715 63

  • अन्य दाल 13841 7507 54

  • कुल दाल 123852 81542 66

(स्रोत: कृषि विभाग , आच्छादन हेक्टेयर में)

लक्ष्य में आगे कम उत्पादन वाले जिले

शिवहर, गोपालगंज तथा पूर्णिया दलहन के सबसे कम उत्पादन वाले जिले हैं. गोपालगंज ने 4881 हेक्टेयर के मुकाबले 3609 हेक्टेयर में दलहन का आच्छादन (74 %)कर दिया है. शिवहर ने 563 हेक्टेयर के मुकाबले 328 (58%) तथा पूर्णिया में 675 हेक्टेयर के मुकाबले 685 हेक्टेयर (101%) का आच्छादन हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें