Loading election data...

गोपालगंज में 71 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट जारी, सूची देखने के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, दो गिरफ्तार

गोपालगंज में 71 फर्जी शिक्षक पाये गये है. फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 10, 2023 6:10 PM

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर 71 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट जारी की गयी है. गोपालगंज के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 71 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गई है. अभी तक इस मामले में दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट वाले शिक्षक पाए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

71 शिक्षकों को किया जाएगा बर्खास्त

बताया जा रहा है कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने निगरानी की रिपोर्ट पर नियोजन समिति को इन सभी 71 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है. इस चेकिंग से जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

Also Read: किसान चिंतित: आम-लीची और सरसो-अरहर पर पाला का असर, मधुआ कीट व लाही से बचाव का जानें उपाय
हाईकोर्ट के आदेश पर की गयी प्रमाण पत्र की जांच

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद निगरानी विभाग द्वारा प्रमाण पत्र की जांच की गयी. इससे पहले 38 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाए गाए थे. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ही उन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उन शिक्षकों पर मामला दर्ज कराया गया. फिर से 33 शिक्षको की सूची मिली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ही उन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. सभी आरोपी शिक्षकों पर मामला दर्ज करा दिया गया है. इसके साथ ही इनको सेवा मुक्त करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई को रिपार्ट भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version