22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ लेने के बाद डॉक्टर साहेब चुपके से घटक रहे थे शराब, धमक गयी पुलिस, हो गये गिरफ्तार

जगदीशपुर पीएचसी प्रभारी रहते डाॅ आशुतोष पर गंभीर आरोप लगे थे. जांच के बाद आरोप सही पाया गया. इसके बाद एक नवंबर को सीएस ने पत्र जारी करते हुए डाॅ आशुतोष को प्रभारी पद से हटा दिया था. डाॅ आशुतोष यहां प्रतिनियुक्ति पर थे. इनको वापस अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया था.

भागलपुर. उत्पाद विभाग ने मंगलवार रात को शराब के नशे में डॉ आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जगदीशपुर पीएचसी प्रभारी रहते डाॅ आशुतोष पर गंभीर आरोप लगे थे. जांच के बाद आरोप सही पाया गया. इसके बाद एक नवंबर को सीएस ने पत्र जारी करते हुए डाॅ आशुतोष को प्रभारी पद से हटा दिया था. डाॅ आशुतोष यहां प्रतिनियुक्ति पर थे. इनको वापस अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया था.

सीएस ने किया काॅल तो बनाया बहाना

सीएस डाॅ उमेश शर्मा ने बताया की पीएचसी के आेपीडी में बुधवार को चिकित्सक नहीं थे. इसकी जानकारी हमें दी गयी. जिसके बाद डाॅ आशुतोष को काॅल किया गया. इसने बताया कि वह जरूरी काम से पूर्णिया जा रहा है. कुछ देर के बाद हमें जानकारी मिली की वह शराब के नशे में हिरासत में है. अब इसके खिलाफ मुख्यालय को पत्र लिखा जायेगा.

26 नवंबर को ली थी शराब नहीं पीने की शपथ

स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मी ने 26 नवंबर को एक साथ शराब नहीं पीने की शपथ ली थी. शपथ के बाद विभाग ने इन सभी से लिखित भी लिया था- जिसमें शराब नहीं पीने और समाज या परिवार में अगर शराब को कोर्इ सेवन करता है तो उसे रोकने का प्रयास करने की बात लिखी थी. इतना ही नहीं बिहार से बाहर जाकर भी शराब नहीं पियेंगे, यह भी लिखा था.

स्वास्थ्य विभाग पहले से कर रहा है दो आरोपों की जांच

डॉक्टर आशुतोष पर लगे दो आरोपों की जांच स्वस्थ विभाग पहले से कर रहा है. इनमें पहला मामला हेल्थ मैनेजर और आशुतोष के बीच लगातार हो रहे विवाद का है. दूसरा मामला है शराब पीने का. अस्पताल कर्मी ने आशुतोष पर आरोप लगाया था कि वे शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं. शराब मामले की जांच आरएडी ने आयुक्त के आदेश पर किया था. रिपोर्ट आयुक्त को सौंप दिया था. सीएस ने जांच के बाद मैनेजर और आशुतोष दोनों दोषी पाया था. इसके बाद दोनों को हटा दिया गया था.

पीएचसी प्रभारी व हेल्थ मैनेजर हटाये गये

जगदीशपुर पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार व ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अरुणिमा कुमारी को हटा दिया गया है. यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने की. डॉ अाशुतोष की जगह डॉ बीबी मंडल को पीएचसी प्रभारी बनाया गया. वहीं अरुणिमा को दूसरे अस्पताल में ड्यूटी दी जायेगी. सिविल सर्जन ने यह कार्रवाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की. रिपोर्ट के अनुसार डॉ आशुतोष व अरुणिमा के बीच आये दिन हो रहे विवाद व अंदरुनी राजनीति के कारण अस्पताल में कामकाज प्रभावित हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें