मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा एसएच-78 के पिपरा थाना स्थित बाजितपुर चौक के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक सह थाना के सैदपुर लोदीपुर निवासी अशोक राम के बेटे मंटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटते उसके पहले हाइवा का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर आनन फानन में थाना लेकर चली आयी. पुलिस द्वारा शव को लेकर थाना चले जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को थाना से निकालने का प्रयास किया.
बताया जाता है कि शव को ले जाने की जिद पर अड़े ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया. इधर सूचना पाकर थाने पर पहुंची पुनपुन सीओ इंद्राणी कुमारी व थानाध्यक्ष आरके पाल व अवर निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी ग्रामीणों के पथराव से मामूली रूप से जख्मी हो गये. पुलिस के जख्मी होने के बाद आखिरकार ग्रामीण शव को थाना से लेकर बाजितपुर चौक के पास बिहटा-सरमेरा एस एच-78 को जाम कर दिया.
ग्रामीण मृतक के परिजन को उचित मुआवजा, सड़क निर्माण करा रही एजेंसी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि बाद में आसपास के प्रबुद्ध नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. सीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि को तत्काल देते हुए करीब पांच घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया. सड़क जाम की वजह से दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटना के विषय में बताया जाता है कि बाजितपुर चौक से कुछ दूर दक्षिण एक पाइप फैक्टरी में नाइट ड्यूटी कर बुधवार सुबह घर जा रहा था.
Also Read: Bihar News: टास्क फोर्स पर शराब तस्करों ने किया जानलेवा हमला, इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी
युवक जैसे ही लिंक रोड से एसएच पर आया ही था की तरफ से काफी तेजी में हाइवा आयी और उसे रौंदता हुए निकल गयी. बताया जाता है कि घटना स्थल के पास एसएच निर्माण करा रही एजेंसी द्वारा अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है. जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी है और वहां अक्सर दुर्घटना होती है. इधर पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज करते हुए इतना कह रही है कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है.