सीवान में पांच लोगों की मौत के बाद एक की गयी आंख की रोशनी, गुठनी थानाध्यक्ष और चौकीदार निलंबित

गुठनी थाने की जतौर पंचायत के बेलौड़ी और बेलौर गांव के पांच लोगों की मौत के बाद मंगलवार को एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी. वहीं, दो लोगों को धुंधला दिखाई दे रहा है. पुलिस इनका इलाज सदर अस्पताल में करा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 9:25 PM

सीवान/गुठनी. गुठनी थाने की जतौर पंचायत के बेलौड़ी और बेलौर गांव के पांच लोगों की मौत के बाद मंगलवार को एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गयी. वहीं, दो लोगों को धुंधला दिखाई दे रहा है. पुलिस इनका इलाज सदर अस्पताल में करा रही है. इस मामले में तीन मृतकों के परिजनों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात बतायी है.

इधर, एसपी अभिनव कुमार ने गुठनी थाने के थानेदार राजेश सिंह और स्थानीय चौकीदार भृगुनाथ को कर्तव्यहीनता के आरोप निलंबित कर दिया है. घटना के दूसरे दिन उत्पाद विभाग के डिप्टी कमिश्नर और एसपी सहित कई आला अधिकारियों गांव पहुंच घटना की जानकारी ली. जिला प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी जांच व छापेमारी करने में जुटे रहे.

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलौरी गांव के समारु राम (60 वर्ष), सुरवार गुंडी गांव के दिव्यांग कमल किशोर राम, नेबुलाल चौहान व हरेंद्र चौहान की हालत बिगड़ गयी है. नेबुलाल व हरेंद्र चौहान आपस में भाई हैं, इन्हें कमजोरी और सिर में दर्द की शिकायत थी.

पुलिस ने चारों को गुठनी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, मृत दुखहरन राम के भाई समारु राम व दिव्यांग कमल किशोर राम की आंखों की रोशनी काफी कम हो गयी है. समारु को अभी सदर अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. गांव के लोगों का कहना था कि इन लोगों ने भी शराब पी थी.

सोमवार की रात पुलिस ने विनोद राम (45 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. मंगलवार की सुबह उसकी आंखों की रोशनी चली गयी. विनोद यादव ने बताया है कि उसने मृत रवींद्र राम को मछली देकर शराब का पाउच लेकर पिया था. शराब पीने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version