Bihar News: गोपालगंज में हत्या के बाद पति के शव से लिपटकर रोती रही पत्नी, हमलावर चलाते रहें ईंट और पत्थर

Bihar News: पड़ोसियों ने श्रीभगवान की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी और बेटे को भी नहीं बख्शा, उनपर भी जानलेवा हमला किया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 10:28 AM

गोपालगंज के मीरगंज थाने के फतेहपुर बड़का दीघा गांव में सोमवार की रात हुई वारदात ने चौहान परिवार को आंसुओं में डूबा दिया है. पड़ोसियों ने श्रीभगवान की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी और बेटे को भी नहीं बख्शा, उनपर भी जानलेवा हमला किया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. उधर, पुलिस जांच के लिए पहुंची तो परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने रात के अंधेरे में पहले ईट-पत्थर चलाया. उसके बाद पकड़कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.

श्रीभगवान की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की खबर सुनकर पत्नी निर्मला देवी घर से बाहर निकली और पति के शव से लिपटकर रोने लगी. पीड़ित महिला अपने पति की जान बचाने के लिए चिल्लाती रही, उधर हमलावर ईंट-पत्थर चलाते रहे. इसमें मृतक की पत्नी भी घायल हो गयी. परिजनों के अनुसार, घटना में बड़ा पुत्र अरुण कुमार भी घायल है. हत्या के बाद मंगलवार की सुबह गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाते हुए छापेमारी तेज कर दी है.

मीरगंज पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर जय कुमार चौहान, वीरेश चौहान, पप्पू चौहान, सन्नी चौहान, जितेंद्र चौहान, प्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, कुसुम कुमारी व रीना देवी समेत अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में मीरगंज थाने की पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार तीन महिला आरोपित रीना देवी, प्रिया कुमारी व कुसुम कुमारी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

Also Read: गोपालगंज में मटन की हड्डी फेंकने का विरोध करने पर ईंट से कूच कर हत्या, 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्राद्धकर्म की चल रही थी तैयारी

श्रीभगवान चौहान की बड़ी मां का निधन हो गया था. घर पर श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान पड़ोसियों ने मटन खाने के बाद हड्डी मृतक के दरवाजे पर लाकर फेंक दिया. इसका विरोध श्रीभगवान और उनके परिवार के लोगों ने किया था. यह विरोध करना परिवार के लिए भारी पड़ गया और आरोपितों ने पथराव करने के बाद श्रीभगवान की हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version