बिहटा में सड़क दुर्घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने मांगा मुआवजा, तो चालक के साथियों ने की फायरिंग
जख़्मी युवकों की पहचान कर ली गयी है. दोनों बाटा मुसहरी के रहनेवाले हैं. दोनों का नाम कॉंग्रेस कुमार और जुगु कुरेशरी हैं. जख्मी के परिजनों ने बताया कि सुबह में पिकअप भान ने दोनों युवकों को धक्का मार दिया. दोनों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
पटना. पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधियों ने बिहटा में कई राउंड गोलीबारी की है. जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप सुबह में एक पिकअप भान ने दो युवकों को धक्का मार दिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर बंधक बना लिया.
इसी दौरान मुआवजे को लेकर पिकअप ड्राइवर और घायलों के परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान ड्राइवर पक्ष के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी और ड्राइवर को अपने साथ लेकर चले गये. इसके बाद थोड़ी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
जख़्मी युवकों की पहचान कर ली गयी है. दोनों बाटा मुसहरी के रहनेवाले हैं. दोनों का नाम कॉंग्रेस कुमार और जुगु कुरेशरी हैं. जख्मी के परिजनों ने बताया कि सुबह में पिकअप भान ने दोनों युवकों को धक्का मार दिया. दोनों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
जब गाड़ी चालक से ईलाज का खर्च देने को कहा गया तो पैसे ना देकर ड्राइवर ने अपने चार साथियों को बुला लिया. उन लोगों ने आते ही गोलीबारी शुरू कर दी और ड्राइवर को लेकर चले गये. किसी तरह हम सब ने छिप कर जान बचायी है.
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच करने की बात कही है. थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर हमारे अधिकारी जांच करने पहुचे थे. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी थी.
गोलीबारी की घटना के संबंध में अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. ऐसे सभी मामलों पर जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके की नाकेबंदी कर दी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
ज्ञात हो कि बीते दिन पूर्व ही गुलटेरा बाजार में दिनदहाड़े एक रिटायर्ड कर्मी से डे़ढ लाख की छिनतई हुई थी. पहले भी इस इलाके में कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.
Posted by Ashish Jha