बाघ के बाद अब बगहा में दिखा तेंदुआ, गन्ने के खेत में डाला डेरा, लोगों से घरों में रहने की अपील

आदमखोर बाघ के बाद अब बगहा में एक तेंदुआ जंगल से निकल कर गन्ने के खेत में डाल लिया है. खेत में तेंदुआ के होने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि वाल्मिकी टाईगर रिजर्व (VTR) से भटक कर एक तेंदुआ बाहरी इलाके में पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 6:06 PM

बगहा. आदमखोर बाघ के बाद अब बगहा में एक तेंदुआ जंगल से निकल कर गन्ने के खेत में डाल लिया है. खेत में तेंदुआ के होने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि वाल्मिकी टाईगर रिजर्व (VTR) से भटक कर एक तेंदुआ बाहरी इलाके में पहुंच गया है. ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत अंतर्गत पुरैना गांव के लोगों ने गन्ने के खेत में तेंदुआ के होने की बात कही है. लोगों का कहना है कि अब तक तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन वो गन्ने के खेत में डेरा डाले हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है. सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची वन विभाग की टीम अब तेंदुए को ट्रैक करने में जुटी हुई है.

ट्रैकिंग करने में हो रही है काफी परेशानी

गांव के लोगों का कहना है कि बुधवार को गांव के कुछ युवकों ने गन्ने के खेत के पास तेंदुआ को देखा. युवकों ने उसकी तस्वीर भी उतारी. युवकों को देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया और वहीं डेरा जमाये हुआ है. गांव वालों ने तत्काल वनकर्मियों को सूचित किया. वनकर्मी तेंदुआ को ट्रैक करने में जुटे हैं. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक निगरानी दल का गठन किया गया है. लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि, गन्ना का खेत घना होने के कारण ट्रैकिंग करने में काफी परेशानी हो रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारिकयों का कहना है कि तेंदुआ को खेत से बाहर जाने की संभावनाएं कम हो चुकी है. सुबह से ही गांव के लोग दहशत में है. आज आसपास के गांव में भी लोगों में दहशत देखा जा रहा है. पुरैना गांव में आज कोई खेत में काम करने नहीं गया. गेहूं बुवाई और गन्ना की कटाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में खेतों की तरफ लोगों के नहीं जाने से काम प्रभावित हुआ है.

अकेले नहीं निकलने की लोगों से अपील

VTR से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुरैना गांव बिहार-यूपी सीमा पर पड़ता है. तेंदुए का इतनी दूर चले आना विभाग के लिए चिंता का विषय है. विभाग बिना तेंदुए को नुकसान पहुंचाए VTR लाने का प्रयास कर रही है. वर्तमान समय में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदूओं की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. ऐसे में आए दिन तेंदुआ जंगल के आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में दिखाई देते हैं. इस संबंध में बगहा रेंजर सुनील कुमार ने कहा कि कि VTR का खुला क्षेत्र होने की वजह से तेंदुआ या अन्य जानवर भोजन की तलाश में जंगल से कभी-कभी भटक जाते हैं. सूचना मिलने के साथ ही वन कर्मियों की टीम की तैनाती कर दी गई है. खेतों की तरफ अकेले नहीं निकलने की लोगों से अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग समूह के साथ ही खेतों में जाएं.

Next Article

Exit mobile version