24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागरात के अगले दिन नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गायब हो गया दूल्हा, अब पुलिस कर रही तलाश

अहियापुर थाना क्षेत्र सहवाजपुर में आदित्य कुमार नाम के युवक की शादी रविवार को धूमधाम के साथ हुई थी. दूल्हे और दुल्हन के परिजन शादी से खुश थे. शादी के दूसरे दिन दुल्हन को लेकर आदित्य वापस अपने घर भी आ गया. बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है, जहां सुहागरात के दूसरे दिन पति अचानक गायब हो गया. इसके बाद परिजनों ने आदित्य की काफी खोज की. उसके मोबाइल पर परिजन लगातार फोन करते रहे, लेकिन, उसका फोन स्वीच्ड ऑफ आ रहा था. परिजनों की तलाश में जब वह नहीं मिला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था

जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र सहवाजपुर में आदित्य कुमार नाम के युवक की शादी रविवार को धूमधाम के साथ हुई थी. दूल्हे और दुल्हन के परिजन शादी से खुश थे. शादी के दूसरे दिन दुल्हन को लेकर आदित्य वापस अपने घर भी आ गया. बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. इसी बीच मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला और इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा.

पिता ने करायी प्राथमिकी दर्ज

बैंककर्मी शाही आदित्य (24) भागलपुर में एसबीआइ लाइफ में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मामले को लेकर गायब बैंक मैनेजर के पिता विश्वजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बेटे की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक बैंककर्मी घर से गायब हो गया है. उसका सुराग लगाया जा रहा है. इधर,गायब बैंककर्मी के मामा अरुण ठाकुर ने अपहरण की आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि लड़का काफी सीधा व सुलझा हुआ है. उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पूरा परिवार दहशत में है.

Also Read: गिरिडीह : मंडप में पहुंची पहली पत्नी, दूल्हा हुआ फरार, दूसरी युवती के साथ कर रहा था शादी

चार बार में एटीएम से निकाले 40 हजार

एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से बैंक कर्मी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है. शाही आदित्य के मोबाइल का कॉल डिटेल्स व सीडीआर खंगाला जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बैरिया स्थित एक एटीएम से चार बार में 40 हजार रुपये की निकासी की भी बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि एटीएम का सीसीटीवी फुटेज व बैंक का स्टेटमेंट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

चार फरवरी को हुई थी शादी, बुधवार को था रिसेप्शन

अहियापुर के सहबाजपुर निवासी विश्वजीत कुमार के पुत्र शाही आदित्य एसबीआइ लाइफ भागलपुर में कार्यरत हैं. बीते सोमवार (4 फरवरी) को उनकी शादी बोचहां के मझौली गांव में हुई थी. बुधवार को रिसेप्शन था. इसके लिए दरवाजे पर पंडाल बन रहा था. घर पर हलुआइ भी काम में लगा हुआ था. दूल्हे के गायब होने के बाद सब कुछ धरा का धरा रह गया. कोई कुछ समझ नहीं पा रहा है. घर परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें