चुनाव जीतने के बाद मां भद्रकाली मंदिर में बाराचट्टी की विधायक ने टेका मत्था, जनता का किया आभार व्यक्त
Jharkhand news, Chatra news : बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी सीट से चुनाव जीती हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) की ज्योति मांझी बुधवार (11 नवंबर, 2020) को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां से यह मन्नत मांगने आयी हूं कि मुझे अहंकारीमत बनने देना, एक सेवक की तरह सेवा करती हूं.
Jharkhand news, Chatra news : इटखोरी (चतरा) : बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी सीट से चुनाव जीती हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) की ज्योति मांझी बुधवार (11 नवंबर, 2020) को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां से यह मन्नत मांगने आयी हूं कि मुझे अहंकारीमत बनने देना, एक सेवक की तरह सेवा करती हूं.
इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में माता से आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देती हुई नवनिर्वाचित विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत है. उनमें नेतृत्व की क्षमता है. एनडीए ही राज्य का विकास किया है और आगे भी करेगा.
राजद द्वारा मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार के बाद विपक्ष इसी तरह का आरोप लगाते हैं. सब बकवास है. दूसरी ओर, मां से आशीर्वाद लेने के दौरान नवनिर्वाचित विधायक ज्योति मांझी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
बता दें कि 10 नवंबर, 2020 को आये बिहार के चुनाव परिणाम में बाराचट्टी विधानसभा सीट से हम पार्टी की ज्योति मांझी विजयी हुई. ज्योति ने राजद की समता देवी को पराजित कर इस सीट पर जीत दर्ज की. बाराचट्टी विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. हम की ज्योति मांझी को कुल 72,249 वोट मिले, जबकि राजद की समता देवी को 65,512 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी की रेणुका देवी रही. रेणुका को कुल 11,144 वोट मिले थे.
Posted By : Samir Ranjan.