वर्षों बाद ग्रामीणों की मांग पूरी होने से क्षेत्र में खुशी, बरौली में शुरू हुआ पुल निर्माण
आखिरकार ग्रामीणों का आंदोलन रंग लाया और विभाग द्वारा पुल बनाने के लिए इंजीनियरों की टीम महम्मदपुर निलामी पंचायत में पहुंच गयी और पुल बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू हो गयी.
बरौली. आखिरकार ग्रामीणों का आंदोलन रंग लाया और विभाग द्वारा पुल बनाने के लिए इंजीनियरों की टीम महम्मदपुर निलामी पंचायत में पहुंच गयी और पुल बनाने संबंधी प्रक्रिया शुरू हो गयी. वहीं पुल बन जाने तथा बरसात में तैर कर नदी पार करने की समस्या दूर होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गयी.
गौरतलब है कि प्रखंड के महम्मदपुर निलामी पंचायत के ग्राम पिपरा से होकर धमई नदी बहती है जिस पर अब तक कोई पुल नहीं था और पिपरा सहित पूरे पंचायत के ग्रामीणों को बरौली आने के लिए कई किमी चक्कर काट कर आना पड़ता था. जबकि सुगम रास्ता पचरूखिया होकर है, लेकिन पचरूखिया जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती थी.
इसलिए यह रास्ता बरसात में पूरी तरह बंद हो जाता था. यहां पुल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया. मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुल के लिए गुहार भी लगायी गयी. जिसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल के अधिकारी पहुंच कर पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू करायी.
मुखिया बेबी देवी ने पूजा कर पुल निर्माण कार्य शुरू कराया. इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव बरौली-मांझी पथ से सीधे जुड़ जायेगें और बरसात में आवागमन की सुविधा रहेगी.
Posted by Ashish Jha