21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से विदेश जाने वाले हो जाएं सावधान, विभिन्न जिलों में एजेंसिया गलत तरीके से लोगों को भेज रही विदेश

प्रोटेक्टर्स ऑफ इमिग्रेंट ऑफिस पटना में खुलने के बाद अबतक 230 शिकायतें आ चुकी है. 22 फर्जी एजेंटों पर जांच के बाद एफआइआर कराया गया है. साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए हाल के दिनों में कुछ जिलों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया है.

बिहार के विभिन्न जिलों में करीब 55 ऐसी एजेंसियां चल रही है जो फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेज रही है. ऐसे एजेंसियों और इसे संचालित कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पटना स्थित विदेश मंत्रालय के प्रोटेक्टर्स ऑफ इमिग्रेंट ऑफिस ने राज्य के जिलों को पत्र लिखा है. ऐसे तत्वों के पकड़े जाने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश भी विदेश मंत्रालय की तरफ से दिया गया है, ताकि विदेश जाने वाले लोगों को बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. अब शिकायत के बाद जिलों में उन सभी एजेंसियों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

निबंधित एजेंटों की संख्या

बिहार में ऐसे 31 से अधिक निबंधित एजेंट है. जहां से लोगों को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया की जाती है. वहीं, 42 से अधिक नये एजेंटों ने गृह मंत्रालय के पास एजेंसी के लिए आवेदन किया है. इन सभी आवेदकों के कागजात की जांच करने के बाद उनमें से चयनित लोगों को एजेंसी के लिए मान्यता दी जायेगी. जिसके बाद विदेशों में जाने वाले लोगों को पहले से और भी अधिक सुविधा मिल पायेगी.

Also Read: विदेश जानेवाले बिहार के लोगों की अब पटना में ही होगी मेडिकल जांच, दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी खत्म

अब तक 230 से अधिक शिकायतें मिली

पटना में प्रोटेक्टर्स ऑफ इमिग्रेंट ऑफिस खुलने के बाद लोगों द्वारा अब तक लगभग 230 शिकायतें आ चुकी है. 22 फर्जी एजेंटों पर जांच के बाद एफआइआर भी कराया गया है. साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए हाल के दिनों में कुछ जिलों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें